Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले की पांचों सीट हारने के बाद पहली बार कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने हार पर मंथन किया और प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से रूबरू हुए. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि 'विधानसभा चुनाव से लगभग 5 महीने पहले ही उन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास किए जाने चाहिए थे, उसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी.
लोकसभा चुनाव में जीत के लिए विमर्श
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने कहा कि जिले में कांग्रेस की जो हार हुई है, उसको लेकर मंथन किया जा रहा है और जो भी कारण रहे हैं, उसको आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दूर करने के साथ ही संगठन को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोकसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ सीट से कांग्रेस को जीत हासिल हो सके.
पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई
भैरूलाल एवं डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट ने जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ काम किया, उनको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करा दिया गया है, जिसके द्वारा उचित कदम उठाया जाएगा.
'मेवाड़ में हार की वजह'
वहीं, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी की करारी हार पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि 'भाजपा ने मेवाड़ में कन्हैया लाल हत्याकांड जैसे मुद्दे को भुनाने की कोशिश की, क्योंकि उसके पास अन्य कोई मुद्दे नहीं थे और भ्रामक जानकारी फैलाई गई, जिसके कारण कांग्रेस मेवाड़ क्षेत्र में कम सीटें जीत पाई.'
ये भी पढ़ें- नए साल के स्वागत में भारत-पाक बॉर्डर पर मना जश्न, देश भक्ति गानों पर थिरके BSF जवान