विज्ञापन

Rajasthan: अजमेर में चलती कार में आग, पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद हुआ हादसा, गाड़ी के आगे का हिस्सा जलकर खाक

Ajmer News: कार में अचानक बोनट से धुआं उठने लगा और कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खराब हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सतर्कता से हादसा टल गया.

Rajasthan: अजमेर में चलती कार में आग, पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद हुआ हादसा, गाड़ी के आगे का हिस्सा जलकर खाक

Fire in a moving car: अजमेर से जयपुर की ओर जा रही कार में आग में भीषण आग लग गई. कार के बोनट से धुआं निकलते ही चालक ने तुरंत वाहन रोका और सतर्कता दिखाते हुए सभी सवारियों को बाहर उतरने के लिए कहा. कुछ ही सेकंड में कार आग की लपटों से घिर गई. लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए और बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक, हादसे से कुछ समय पहले ही चालक ने पास के पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया था. पेट्रोल भरवाने के बाद गाड़ी सड़क पर निकली ही था कि अचानक बोनट से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग फैल गई. आग से कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खराब हो गया. जबकि पीछे का हिस्सा आंशिक रूप से सुरक्षित रहा. 

घटना की वजह का पता नहीं

फिलहाल घटना की सही वजह नहीं चल पाई है. सही कारणों की जांच की जा रही है. आग इतनी भयावह थी कि अगर स्थानीय लोग तुरंत मदद न करते तो स्थिति काफी भयावह हो सकती थी. लोगों ने तत्परता और साहस दिखाई. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया.

कुछ ही देर में आग पर पाया काबू

स्थानीय क्षेत्रवासी चेतन गुर्जर ने बताया कि घटना होते ही आसपास के लोगों ने तुरंत मिट्टी व पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. इस हादसे के बाद कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हुआ. लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों की कोशिशों के चलते आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया. लपटों को कार की फ्यूल टंकी तक पहुंचने से रोक दिया गया. 

यह भी पढ़ेंः राजसमंद में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिरी; 15 घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close