Ajmer Panther Attack: राजस्थान में वन्यजीव की दहशत फिर से देखने को मिल रही है. मंगलवार को अजमेर जिले में एक पैंथर के हमले में कई युवक घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार अजमेर के मसूदा थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा द्वितीय में आज सुबह एक पैंथर के हमले से गांव में हड़कंप मच गया. इस हमले में 5 से 8 युवक घायल हो गए. ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब गांव के ही जगदीश पुत्र रणजीत अपनी बकरियों को पास के चारागाह में चरा रहा था.
पहले बकरियों पर किया हमला, फिर युवकों पर मारा झपट्टा
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण शेरखान ने बताया कि बकरियों के चारा खाने के दौरान अचानक पास की चट्टानों से एक पैंथर निकला और बकरियों पर हमला कर दिया. अपनी बकरियों को बचाने के लिए जब जगदीश ने पैंथर को रोकने की कोशिश की तो पैंथर ने उस पर ही हमला कर दिया.
पैंथर मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही गांव के सरपंच प्रभु सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत रामगढ़ चिकित्सालय भिजवाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. इस हमले के बाद गांव में भय और चिंता का माहौल बन गया है.
अजमेर में पैंथर के हमले में 8 युवक घायल, चट्टानों के बीच फंसा नजर आया पैंथर#Ajmer | #Panther pic.twitter.com/N69wptB508
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 4, 2025
सूचना के बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचे, ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की जानकारी प्रशासन को देने के बावजूद कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे गांववासियों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि पैंथर को जल्द से जल्द पकड़कर गांव वासियों की सुरक्षा की जाए.
ग्रामीणों ने वन विभाग से की पैंथर को पकड़ने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी पैंथर देखे गए हैं, लेकिन प्रशासन ने इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है और वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें - दौसा के सिकराय में पैंथर की दहशत, बकरी चरा रहे दो लोगों पर किया हमला, हालत गंभीर