विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2025

अजमेर: नेशनल हाईवे-8 पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर से टक्कर के बाद पलटी बस; कई घायल

दुर्घटना उस समय हुई जब उदयपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार वीडियो कोच बस सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे से आ रहा ट्रेलर भी बस में घुस गया और बस पलट गई.

अजमेर: नेशनल हाईवे-8 पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर से टक्कर के बाद पलटी बस; कई घायल
टैंकर से टक्कर के बाद पलटी बस

राजस्थान के अजमेर में शनिवार शाम को नेशनल हाईवे- 8 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. कालिंजर के समीप एक वीडियो कोच बस, टैंकर और ट्रेलर की टक्कर में पलट गई. हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. ग्रामीणों ने समय रहते यात्रियों को बस से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हादसे की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक शंकर सिंह रावत अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली.

टैंकर से टकराई बस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब उदयपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार वीडियो कोच बस सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे से आ रहा ट्रेलर भी बस में घुस गया और बस पलट गई. बताया जा रहा कि हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते डायवर्जन बनाया गया था, जिसने इस हादसे को जन्म दिया.

एक घंटे बाधित रहा यातायात

हादसे के बाद घायल यात्रियों को स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में उपचार के बाद राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में रेफर किया गया. जहां गंभीर घायलों को भर्ती किया गया, वहीं सामान्य रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. सूचना मिलते ही जवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाधित यातायात को सुचारू किया.

दुर्घटना के चलते हाईवे पर एकतरफा यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा. इधर हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक शंकर सिंह रावत और तहसीलदार हनुत सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी. उन्होंने चिकित्सा टीम से उपचार व्यवस्था की जानकारी ली और घायलों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया.

यह भी पढ़ें- 

तालाब में डूबने से 12 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, खेलते समय फिसल गया था पैर

जयपुर में युवक की दिनदहाड़े हत्या, पत्थर से मुंह कुचलकर उतारा मौत के घाट; जांच में जुटी पुलिस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close