विज्ञापन

Rajasthan: अजमेर के किशनगढ़ में 'आवारा' कुत्तों का खौफ, रोज 10-15 लोग हो रहे हैं शिकार, दहशत में लोग

Rajasthan News: अजमेर के किशनगढ़ में कुत्तों के बढ़ते आतंक के कारण हर दिन 101 से 15 मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं.

Rajasthan: अजमेर के किशनगढ़ में 'आवारा' कुत्तों का खौफ, रोज 10-15 लोग हो रहे हैं शिकार, दहशत में लोग
किशनगढ़ में कुत्तों का आतंक (META AI)

Ajmer News: राजस्थान में इन दिनों कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताज़ा मामला अजमेर के किशनगढ़ कस्बे का है. जहां गलियों में घूम रहे आवारा कुत्ते अचानक लोगों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं. पिछले दो महीनों में 620 लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो चुके हैं. इनमें 438 पुरुष और 182 महिलाएं शामिल हैं. औसतन हर दिन 10 से ज़्यादा लोग घायल हो रहे हैं.

खौफ से घर से निकलना किया बंद

स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इनके आतंक से सबसे ज्यादा परेशान हैं क्योंकि जब भी वे किसी काम से बाहर निकलते हैं तो मोहल्ले में घूम रहे आवारा कुत्ते अचानक उन पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं, जिससे उन्होंने घरों से निकलना बंद कर दिया है. ये घटनाएं ज्यादातर शहर के मदनगंज, चामड़घर, खुशी कॉलोनी और कृष्णापुरी जैसे इलाकों में देखने को मिली हैं, जहां कुत्तों के आतंक से हालात बेहद खराब हैं.

हर दिन 10-15 नए मामले आ रहे हैं सामने

शहर के राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल में इनके आतंक की झलक हर दिन देखने को मिलती है. यहां के डॉक्टरों ने बताया कि यहां हर दिन कुत्तों के काटने के 10-15 नए मामले सामने आ रहे हैं. अकेले जून-जुलाई में ही 620 मरीजों को एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई. डॉक्टरों का कहना है कि बारिश और सर्दी के मौसम में कुत्तों का प्रजनन काल होता है, ऐसे में झुंड में हमले की घटनाएँ बढ़ जाती हैं. इसलिए विशेषज्ञों का सुझाव है कि काटने पर तुरंत घाव को साबुन और पानी से धोना चाहिए और अस्पताल पहुंचना चाहिए.

ठोस कार्रवाई नहीं होने पर लोगों में छाया गुस्सा

निवासियों में इस बात को लेकर रोष है कि परिषद केवल सांडों और अन्य जानवरों को पकड़ने का ठेका देती है, लेकिन कुत्तों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के बावजूद, नसबंदी और टीकाकरण अभियान शुरू नहीं हुआ है. वही इस पर परिषद का तर्क है कि अदालत की रोक के कारण पिछले पांच सालों से कुत्तों को पकड़ने का टेंडर बंद पड़ा है.

Report By : Sunny

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान सीएम ने पंचायत और न‍िकाय चुनाव पर बनाई रणनीति, बताया क‍िसे म‍िलेगा ट‍िकट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close