
All India Meena Mahasabha: अखिल भारतीय मीना महासभा की एक महापंचायत शांतिवीर नगर स्थित मीन भगवान के मंदिर पर रविवार को पूर्व IPS P. R. मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों और विभिन्न मुद्दों पर बात हुई. रविवार की मीना महापंचायत में सभापति पृथ्वीराज मीणा Retd IAS सपोटरा, सचिव सिया राम मीना करौली , पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी करौली. सर्व मीणा समाज की ओर से बनाया गया है.
रोसी-करीरी प्रकरण फाइनल फैसला.
1.रोसी ने ग्यारह लाख दंड के महावीर पंचायत में दे दिए है अब उस दंड को रोसी के आसपास चार गांव में लगाया जाएगा.
2.आज के बाद इस प्रकरण पर कोई पंचायत नही होगी अगर कोइ पंचायत करेगा वो समाज का दोषी होगा.
3.जाजम से बाहर किए पटेलो का दंड माफ करते हुए उन्हें जाजम पर बैठने की अनुमति दी गई.
4.रोसी गांव जो समाज से बहिष्कृत था उसको समाज में शामिल किया गया.
पास के जिलों के पंच परमेश्वर ने दिया फैसला
इस सभा में उपस्थित राष्ट्रीय आदिवासी मीणा महासभा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बी एल मीणा कटकड़, मोहर सिंह पटेल, त्रिलोक चंद मीना, पांचू पटेल, नरेंद्र मीणा, देवी सिंह पटेल, राम हंस मीणा, मदन पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा, सम्मानीय अट्ठीईसा, मध्यप्रदेश मीणा समाज, पास वाले जिलों के पंच परमेश्वर ने फैसला किया.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान के करौली में मीणा समाज की महापंचायत, दो गांव के विवाद को निपटाने जुटे करीब 10 हजार लोग