विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2024

Analysis: जोधुपर लोकसभा की पिच पर हैट्रिक लगाएंगे शेखावत? या उचियारड़ा की गेंद पर होंगे हिट विकेट? क्या कहता है नया समीकरण?

Jodhpur Lok Sabha Seat: भाजपा और कांगेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी जोधपुर लोकसभा सीट पर लोगों को उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने यहां गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में पिछले दो चुनाव जीत चुकी है और तीसरी बार भी उन्हें मैदान में उतारा है.

Analysis: जोधुपर लोकसभा की पिच पर हैट्रिक लगाएंगे शेखावत? या उचियारड़ा की गेंद पर होंगे हिट विकेट? क्या कहता है नया समीकरण?
गजेंद्र सिंह शेखावत-करण सिंह उचियारड़ा (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election 2024: हॉट सीट जोधपुर को लेकर बदला समीकरण केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के लिए किताना मुफीद होगा, यह 4 जून को ही पता चलतेगा, लेकिन वर्तमान में जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शेखावत का पलड़ा भारी लग रहा है. शेखावत के सामने इस बार कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा को कांग्रेस ने उतारा है.

भाजपा और कांगेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी जोधपुर लोकसभा सीट पर लोगों को उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने यहां गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में पिछले दो चुनाव जीत चुकी है और तीसरी बार भी उन्हें मैदान में उतारा है.

रणनीति बदलते हुए कांग्रेस जोधपुर में उतारा राजपूत उम्मीदवार

कांग्रेस ने इस बार अपनी रणनीति बदलते हुए राजपूत समाज के सामने राजपूत प्रत्याशी करण सिंह उच्यारीडा को मैदान में उतारा है. गजेंद्र सिंह शेखावत इस चुनाव में अपने 10 साल के कार्यकाल में करवाए गए विकास कार्यों के साथ-साथ राम मंदिर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  पुनः सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं.

शेखावत को बाहरी बता कर कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचरियाड़ा घेरा

कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा लगातार जोधपुर भाजपा प्रत्याशी गजेद्र सिंह शेखावत को बाहरी बता कर घेर रहे हैं. उचियारड़ा शेखावत के 10 वर्ष के संसदीय कार्यकाल में हुए विकास कार्य पर भी उंगली उठा कर लोगों से वोट मांग रहे हैं. रहे हैं. उचियारड़ा के विकास के मुद्दे उठाने पर शेखावत को मीटिंगों में विकास का ब्यौरा देना पड़ रहा है.

2014 लोकसभा चुनाव में जोधपुर में राजपूत के सामने था राजपूत प्रत्याशी

गौरतलब है लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस ने राजपूत के सामने राजपूत प्रत्याशी मैदान में उतारा था. लेकिन मोदी लहर के चलते कांग्रेस की ओर पूर्व राज परिवार की सदस्य चंद्रेश कुमारी चुनाव हार गई थी. वही,लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्व सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को शेखावत ने करीब पौने तीन लाख मतों से हरा दिया था. 

जोधपुर की 7 और जैसलमेर की 1 विधानसभा सीट को मिलाकर बनी है जोधपुर लोकसभा सीट

जोधपुर लोकसभा सीट जातीय आंकड़ों के अनुसार राजपूत बाहुल्य सीट है जिसमें मुस्लिम, बिश्नोई, ब्राह्मण, जाट ,मूल ओबीसी समाज महत्वपूर्ण भूमिका में है. महत्वपूर्ण जातियों में राजपूत 440000 मुस्लिम 290000 बिश्नोई 180000 ब्राह्मण 140000 मेघवाल 140000 जाट 130000 और माली समाज एक लाख वही वैश्य समाज 70000 के पास है, जो कि महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

जोधपुर लोकसभा सीट पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं प्रमुख ओबीसी जातियां

जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में एससी एसटी वर्ग के कुल चार लाख से अधिक मतदाता है. यहां मेघवाल के अलावा मूल  80000 वाल्मीकि 80000 खटीक 30000 गवारिया डोली शास्त्री व अन्य बिश्नोई व माली के अलावा शेष मूल ओबीसी जातियां कुल चार लाख से अधिक है, जिसमें कुमार 70000 रावना राजपूत 60000, सुथार 60000,चारण 40000, सैन 40000, पटेल 40000 घांची 30000 देवासी 30000 दर्जी वैष्णव व अन्य जातियां निर्णायक भूमिका में रहते हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिष्ठा का विषय है जोथपुर सीट पर जीत

बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है, क्योंकि पूर्व सीएम गहलोत और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दोनों का गृह जिला है और इस बार का लोकसभा का चुनाव दोनों ही नेता की प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है. इस सीट पर दोनों ही राजनीतिक दल के शीर्ष नेतृत्व की नजर बनाए हुए हैं, इससे मुकाबला टक्कर का बन गया है.

जोधपुर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों के बीच जारी तीखी बयानबाजी भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैंं. दोनों ही पार्टियों के नेता मुद्दों की बजाय एक दूसरे पर निजी टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं  

 जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 21.32 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपना वोट

लोकसभा चुनाव 2024 में जोधपुर संसदीय क्षेत्र में इस बार कुल 21 लाख 32 हजार 713 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे  इनमें पुरूष मतदाता 11 लाख 15 हजार 681, महिला मतदाता 10 लाख 16 हजार 985 व थर्ड जेंडर मतदाता 47 हैं. दोनों प्रत्याशी राजपूत वर्ग से हैं, तो टक्कर कड़ी होनी तय है.

जोधपुर के 7 और जैसलमेर में 1 विधानसभा में क्षेत्रानुसार मतदाताओं की संख्या

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जोधपुर संसदीय क्षेत्र के फलोदी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 59 हजार 780  मतदाता पंजीकृत है. इनमें 1 लाख 38 हजार 632 पुरूष, 1 लाख 21 हजार 144 महिला एवं 4 थर्ड जेंडर मतदाता है, इसी प्रकार लोहावट विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 70 हजार 877 मतदाता पंजीकृत है इनमे 1 लाख 44 हजार 537 पुरूष, 1 लाख 26 हजार 339 महिला एवं 1 थर्ड जेंडर मतदाता है.

जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत हैं ढाई लाख से अधिक मतदाता 

जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 77 हजार 769 मतदाता पंजीकृत है ,इनमें 1 लाख 47 हजार 107 पुरुष, 1 लाख 30 हजार 662 महिला मतदाता है, वहीं, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 59 हजार 895 मतदाता पंजीकृत है इनमें 1 लाख 32 हजार 245 पुरुष, 1 लाख 27 हजार 629 महिला एवं 21 थर्ड जेंडर मतदाता है.

जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत है कुल 2 लाख 1 हजार 130 मतदाता

जोधपुर लोकसभा सीट में स्थित जोधपुर विधानसभा सीट पर कुल 1 लाख 1 हजार 387 पुरूष, 99 हजार 725 महिला एवं 18 थर्ड जेंडर मतदाता है, वहीं, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 95 हजार 427 मतादाता पंजीकृत है, जिनमें 1 लाख 52 हजार 292 पुरुष, 1 लाख 43 हजार 133 महिला एवं 2 थर्ड जेंडर मतदाता है.

लूणी विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत है सर्वाधिक 3 लाख 42 हजार 560 मतदाता 

इसी प्रकार लूणी विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 42 हजार 560 मतदाता पंजीकृत है इसमें 1 लाख 79 हजार 709 पुरूष, 1 लाख 62 हजार 850 महिला एवं 1 थर्ड जेंडर मतदाता है, पोकरण विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 25 हजार 275 मतदाता हैं इनमे 1 लाख 19 हजार 772 पुरूष, 1 लाख 5 हजार 503 महिला मतदाता हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 18041 मतदाताओं की हुई बढ़ोतरी

जारी आंकड़ों के अनुसार जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 8 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूचियों के प्रथम रिवीजन से दूसरे रिवीजन में कुल 18041 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई, जिसमें विधानसभावार फलोदी विधानसभा में 1 हजार 434, लोहावट विधानसभा में 1 हजार 359, शेरगढ में 1 हजार 629, सरदारपुरा में 2 हजार 770, जोधपुर में 1 हजार 321, सूरसागर में 4 हजार 161, लूणी में 4 हजार 373 व पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 994 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में पहले चरण के 12 सीटों पर किसकी होगी जीत? जानें, फलौदी सट्टा बाजार में किस पर लगा है स्प्ष्ट भाव!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close