Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में दो दिन पहले एक खेत में लगे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिशें हो रही हैं. दौसा के कालीखाड़ गांव में 5 साल का आर्यन अपने घर के पास एक खेत में बने पुराने बोरवेल में गिर गया था. यह हादसा 9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे हुआ जिसके बाद व्यापक स्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की आपदा प्रबंध टीमें - NDRF और SDRF - लगातार जुटी हुई हैं. बोरवेल लगभग 160 मीटर गहरा है और आर्यन 147 मीटर पर अटक गया है. उसे बचाने के लिए बोरवेल के आस-पास 10 जेसीबी और दूसरी मशीनों से खुदाई की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद बोरवेल के पास पाइलिंग मशीनों से सीधा गड्ढा कर एक सुरंग बनाई जा रही है जिससे बच्चे तक पहुंचा जा सके. हालांकि बच्चे की स्थिति को लेकर चिंता बनी हुई है क्योंकि उसे पानी भी नहीं पहुंचाया जा सका है. दूसरी ओर आर्यन के बोरवेल में गिरने की इस घटना को लेकर खेतों में बोरवेल के खुले होने को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है. अकेले दौसा में पिछले 5 महीने में इस तरह की ये चौथी घटना है.
5 महीने में 4 बोरवेल हादसे
25 अक्तूबर 2024 - 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा किसान
दौसा के लालसोट शहर के पास मंडावरी गांव में एक व्यक्ति 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. टोडा ठेकला निवासी 44 साल का हेमराज गुर्जर अपने खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान वह बोरवेल में गिर गया.
इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. वह करीब 32 फीट पर मिट्टी में दब गया था. जेसीबी के जरिए खुदाई की गई लेकिन उसके पास पहुंचने तक उसकी मौत हो गई.
18 सितंबर 2024 - 2 साल की बच्ची 600 फीट गहरे बोरवेल में गिरी
दौसा के बांदीकुई इलाके के जोधपुरिया गांव में 2 साल की एक बच्ची नीरू अचानक बोरवेल में गिर गई. बच्ची की मां ने बताया कि नीरू बच्चों के साथ खेल रही थी जब शाम 4 बजे वह गड्ढे में गिर गई. यह बोरवेल 600 फीट गहरा था.
बच्ची को निकालने में NDRF और SDRF की टीमों ने ऑपरेशन चलाया. इसके लिए बोरवेल के पास 35 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया. एक एलएनटी, 4 JCB और दो ट्रैक्टर की मदद ली गई. इससे पाइपों का 20 फीट का टनल बनाया गया. आखिरकार बचावकर्मी लगातार 18 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर नीरू को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे.
28 अगस्त, 2024 - अपने खेत में गिरा किसान
दौसा के एक गांव में एक गांव में एक किसान अपने ही खेत में बोरवेल में गिर गया. यह दुर्घटना दौसा जिले के लालसोट शहर के रामगढ़ पचवारा थाना इलाके के राणौली गांव में हुई. वहां 45 वर्षीय किसान रामनिवास मीणा के खेत में बोरवेल लगाया जा रहा था.
बोरवेल की खुदाई का काम हो गया था और उसमें पाइप डालने का काम चल रहा था. इसी दौरान रामनिवास मीणा वहां जाकर नीचे देख रहा था जब वहां की मिट्टी दरक गई और वह बोरवेल में गिर गया. प्रशासन के प्रयासों के बाद उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.