विज्ञापन

आसाराम को फ‍िर म‍िली राहत, राजस्‍थान हाईकोर्ट ने 12 अगस्त तक दी अंतरिम जमानत

आसाराम इलाज के लिए है अंतरिम जमानत पर बाहर हैं. राजस्‍थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आसाराम की अंतर‍िम जमानत की तारीख को फ‍िर आगे बढ़ा द‍िया है.

आसाराम को फ‍िर म‍िली राहत, राजस्‍थान हाईकोर्ट ने 12 अगस्त तक दी अंतरिम जमानत
आसाराम की अंतरिम जमानत 12 अगस्त तक बढ़ा दी गई है.

आसाराम की अंतर‍िम जमानत की तारीख फिर से बढ़ गई है. राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आसाराम की अंतरिम ज़मानत की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला सुनाया है. आसाराम को इलाज के ल‍िए 12 अगस्‍त तक अंतर‍िम जमानत म‍िली है. पहले गुजरात हाईकोर्ट ने 7 जुलाई तक अंतर‍िम जमानत दे रखी थी. इसके बाद राजस्‍थान हाईकोर्ट ने 9 जुलाई तक बढ़ा द‍िया था. अब बढ़ाकर 12 अगस्‍त कर द‍िया है.

6 महीने की जमानत मांगी थी

86 साल के आसाराम ने 2013 के गांधीनगर दुष्कर्म केस में 6 महीने की स्थाई जमानत मांगी थी. लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने सिर्फ 3 महीने की जमानत मंजूर की थी. इसके बाद आसाराम ने राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत के लिए याचिका लगाई थी, क्योंकि जोधपुर दुष्कर्म केस में भी वो दोषी है और आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. दोनों कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद ही वो इलाज के लिए सुरक्षा के साथ रवाना हुआ था.

आसाराम को क्या बीमारी है?

कोर्ट में पेश की गई जोधपुर AIIMS की एक रिपोर्ट के अनुसार, आसाराम को कोरोनरी आर्टरी डिजीज है, जिसकी वह "हाई रिस्क श्रेणी" में आता है. इन रिपोर्टों के अनुसार, आसाराम को विशेष नर्सिंग देखभाल, करीबी निगरानी, नियमित रूप से एंडोक्रिनोलॉजिस्ट और नेफ्रोलॉजिस्ट से काउंसलिंग की जरूरत है.

आसाराम की स्थिति घातक है 

आसाराम की वकील के मुताबिक, आसाराम की कई मेडिकल जांच की गई हैं और सभी विशेषज्ञों की सलाह और रिपोर्ट में कम से कम एक बात समान है कि यह एक घातक स्थिति है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आवेदक की स्थिति या स्वास्थ्य बिल्कुल भी ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें: "न‍ा बिजली का ब‍िल और ना टोल देना होगा" बेनीवाल बोले- "RLP के 20-30 विधायक ज‍िताओ; ये सब फ्री पाओ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close