Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और अमेठी लोकसभा सीट के सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को कहा, 'लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के बाद यह साफ हो गया है कि देश में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) की सरकार बनने जा रही है. लिहाजा कांग्रेस (Congress) हो या इंडिया गठबंधन, किसी भी नेता को बेवजह का बयान नहीं देना चाहिए.'
सैम पित्रोदा और मणिशंकर अय्यर के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा, 'मैं बयानों के विस्तार में नहीं जाना चाहता. केवल इतना ही कहूंगा कि देश की जनता जब इंडिया गठबंधन के साथ है. इस तरह के बयानों की आवश्यकता नहीं है. इससे नुकसान होता है.' गहलोत ने अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर कहा जो फैसला किया है सोच समझकर किया गया है. सब जानते हैं कि अमेठी में सांसद बनने से पहले स्मृति ईरानी किस तरीके से काम कर रही थीं और सांसद बनने के बाद उन्होंने अमेठी का क्या हाल कर दिया. चुनाव जीतने के बाद वे अमेठी से गायब हो गईं. कांग्रेस उम्मीदवार के एल शर्मा कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता हैं. 40 साल से अमेठी की सेवा कर रहे हैं. इस बार अमेठी कांग्रेस के साथ हैं. हम वहां बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं.
VIDEO | Lok Sabha Election 2024: "I believe that all the leaders of INDIA alliance should be cautious before making any comment, especially, as it looks like we are going to win the election. Today, the party workers of BJP are not coming out of their houses to campaign as in all… pic.twitter.com/rh9nAN9O4B
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2024
'बीजेपी को इनके कार्यकर्ता ही हरवा देंगे'
अशोक गहलोत ने आगे कहा, 'इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है. ऐसा लग रहा है और इसलिए वोट प्रतिशत कम हो रहा है. भाजपा के वर्कर, आरएसएस के वर्कर, घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं जिस रूप से निकलना चाहिए. अमित शाह बहुत हौसला अफजाई करके प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वो फेल हो रहे हैं, क्योंकि लोगों के दिलों में तकलीफ है कि लोकतंत्र खत्म हो रहा है. यहां तक कि वो भाजपा पार्टी का नाम भी नहीं ले रहे. केवल 'मोदी की गारंटी' और 'मोदी का नाम' है. ऐसे में आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ता इंसान हैं और वो ही इनको हरा देंगे.
'कम हो रही भजनलाल की क्रेडिबिलिटी'
गहलोत ने राजस्थान की भजनलाल सरकार में हो रहे अपराधों पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि चाहे अपराध हो, चिरंजीवी योजना हो, इंग्लिश स्कूलों को बंद करने की बात कर रहे हैं, तो जो जो उनके फैसले 4 महीने के रहे इस सरकार के वो इस सरकार की क्रेडिबिलिटी को कम कर रहे हैं. इसका फायदा हमें पार्लियामेंट चुनाव में मिला है. हमारी स्कीम थी, उससे ही राजस्थान चर्चा में है कि राजस्थान में जहां 25—0 थी, वहां टक्कर कैसे हो रही है? कोई 5 कहता है, कोई 7 कह रह रहा है, कोई 10, कोई 13 कहता है. राजस्थान में डबल डिजिट में हमारी सीट आ सकती है.
'अमेठी में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे'
गहलोत ने कहा, 'अमेठी में बहुत अच्छा माहौल है. मैं लगातार टच में हूं. रायबरेली में प्रियंका गांधी ने कमान संभाल रखी है. कांग्रेस का एकतरफा माहौल है. रायबरेली के साथ अमेठी में भी चौंकाने वाले परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. कांग्रेस के अमेठी के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे. मोदी प्रधानमंत्री कैसे बन रहे हैं, क्योंकि सरकार जा रही है? जिस प्रकार के हिंट दे रहे हैं, प्रधानमंत्री खुद, कभी हमारे मेनिफेस्टो को मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो बताते हैं, कभी मंगलसूत्र की बात करने लगतें है, कभी घरों में एक्सरे होगा, कभी दो भैंस है तो एक कांग्रेस ले जाएगी और तमाम सोना मंगलसूत्र उन लोगों में बांट देगी कांग्रेस. मैं तो इस बात में नहीं पड़ना चाहता कि कौन क्या बोल रहा है? इस समय इंडिया गठबंधन के लोगों को और हम सबको कांग्रेस के लोगों को सोच समझकर कमेंट करना चाहिए, क्योंकि जब हम जीतने जा रहे हैं इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान की इस लोकसभा सीट पर BJP की जब्त हो जाएगी जमानत! सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा