
Rajasthan News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का पहला बयान सामने आया है. शुक्रवार सुबह उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भाजपा द्वारा 15-20 सालों तक बदनाम करने के प्रयासों के बावजूद राहुल गांधी अब देश की आशा एवं अपेक्षा का केन्द्र बिन्दु बन गए हैं. इससे भाजपा इतनी हताश और आक्रामक हो गई है कि देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के नेता खुलेआम राहुल गांधी की हत्या करने की बातें कर रहे हैं. ऐसे बयानों पर भाजपा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की चुप्पी हैरान करने वाली है. यह दिखाता है कि अपनी सत्ता कायम रखने के लिए भाजपा किस हद तक जा सकती है.'
'अमेरिका यात्रा की सफलता से बौखला गई भाजपा'
गहलोत ने आगे लिखा, 'राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा की सफलता से भाजपा पूरी तरह बौखला गई है और इस यात्रा को लेकर देशभर में अफवाह फैलाने लग गई है. लोकसभा चुनावों में संविधान बदलने एवं आरक्षण हटाने के इरादे लेकर गई भाजपा को जनता ने अच्छा सबक सिखाया. इसके बावजूद भाजपा आरक्षण पर झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही है. राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि समाज में समानता लाने के लिए आरक्षण जरूरी है एवं आवश्यकता के अनुरूप इसकी सीमा भी बढ़ानी चाहिए.'
भाजपा द्वारा 15-20 सालों तक बदनाम करने के प्रयासों के बावजूद श्री @RahulGandhi अब देश की आशा एवं अपेक्षा का केन्द्र बिन्दु बन गए हैं। इससे भाजपा इतनी हताश और आक्रामक हो गई है कि देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के नेता खुलेआम श्री राहुल गांधी की हत्या करने की बातें कर रहे हैं।…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2024
'अमेरिका में बोले गए एक-एक शब्द का अर्थ है'
पूर्व सीएम ने आगे लिखा, 'राहुल गांधी देश में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसे वो अंजाम तक लेकर जाएंगे और भाजपा के आरक्षण से खिलवाड़ करने के इरादे को कभी पूरे नहीं होने देंगे. भाजपा देश को गुमराह करने का प्रयास अब बंद कर दे क्योंकि देश समझता है कि राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में बोले गए एक-एक शब्द का अर्थ क्या है और इसके पीछे राहुल जी की क्या भावना है.'
राहुल गांधी ने सिखों पर क्या बयान दिया?
वाशिंगटन डीसी में गत 10 सितंबर को भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है. उन्होंने कहा था कि भारत में राजनीति के लिए नहीं बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है. राहुल गांधी ने वहां पहली पंक्ति में दर्शकों के बीच बैठे एक सिख व्यक्ति से उसका नाम पूछते हुए कहा, 'लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं. या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं. लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है.'
प्रधान मंत्री जी, यह है पिछले दस साल की आपकी राजनीति का परिणाम, यह है आपका योगदान, और यह है आपकी विरासत।
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 11, 2024
बड़ा गर्व हो रहा होगा अपने इस लाड़ले पर आपको।
वैसे, आपका यह नेता किसके मन की बात कर रहा है? https://t.co/PcClpIbScJ
किसने दी राहुल गांधी की हत्या की धमकी?
इस बयान के बाद भाजपा की दिल्ली इकाई के सिख प्रकोष्ठ के सदस्यों ने सिख समुदाय के संबंध में बुधवार को यहां 10 जनपथ स्थित राहुल गांधी के आवास के निकट प्रदर्शन किया. फिर कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स' पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह कथित तौर पर यह कहते नजर आते हैं, 'राहुल गांधी बाज आजा, नहीं तो आने वाले समय में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हाल हुआ.' उन्होंने कहा, ‘यहां एक भाजपा नेता राहुल गांधी को खुलेआम धमकी दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, क्या वह आपकी ओर से यह धमकी दे रहे हैं. क्या आप उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे?'
ये भी पढ़ें:- किरोड़ी लाल मीणा को टारगेट करने के चक्कर में ट्रोल हो गई कांग्रेस, लोग बोले- 'ये हरकत शर्मनाक'