जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र के बागीदौरा गांव में सोमवार को एक मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. मासूम का नाम दिव्यांश बताया जा रहा है. मासूम की मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया. दरअसल, एक बच्चा दिव्यांश जिद करके अपनी मां के साथ छत पर गया और अचानक से नीचे गिर गया.
मामला बांसवाड़ा के कलिंजरा थाना क्षेत्र का है, जहां तीन मंजिला मकान से नीचे गिरने से मासूम बालक की मौत हो गई. मासूम अपनी मां के साथ छत पर गया हुआ था. इस दौरान वह रैलिंग के सहारे नीचे का नजारा देखने की जिद पर लगा, मां ने कई बार मना भी किया लेकिन बच्चा नहीं माना.
मृत मासूम की मां मकान की तीसरी मंजिल पर सूखे हुए कपड़ों को संभाल रही थी कि अचानक बालक का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन घायल बच्चे को भागकर बागीदौरा हॉस्पिटल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक चिकित्सकों ने दिव्यांश को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सिर पर गंभीर चोट की वजह से डाक्टर गांधी अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले रास्ते में दिव्यांश ने दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- मिलिए तीतर सिंह से...अब तक लड़ चुके हैं 32 चुनाव, जानें कैसा रहा उनका सियासी सफर