बांसवाड़ा में आंबापुरा थाना क्षेत्र के कुंडला घाटी के पास 108 एंबुलेंस में गर्भवती ने बच्ची को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय कविता पत्नी लक्ष्मण जाति खराड़ी निवासी खरवाली को बदरेल अस्पताल से एमजी अस्पताल बांसवाड़ा रेफर किया गया था. एंबुलेंस से ले जाते समय महिला ने बच्ची को जन्म दिया.
एंबुलेंस में सफल डिलीवरी करवाई
रविवार मध्यरात्रि लगभग 12 बजे रास्ते में कुंडला घाटी के पास महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. ईएमटी कालूराम पटेल और चालक बाबूलाल डोडियार ने एंबुलेंस को सुरक्षित स्थान पर रोका और परिजनों की मदद से एंबुलेंस में ही सफल डिलीवरी करवाई.

प्रसूता ने एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दिया.
जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ
प्रसूता ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया. इसके बाद टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद मां-बेटी दोनों को एमजी अस्पताल बांसवाड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को स्वस्थ बताया और वार्ड में भर्ती कर लिया.