जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार बस ने करीब 80 मवेशियों को रौंद दिया. इससे मौके पर ही करीब 35 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई. भेड़ों को रौंदने वाली अनियंत्रित स्पीपर बस से शिवपुरी से बारां की तरफ आ रही थी. हाइवे पर भेड़ों के शव पड़े होने से जाम के हालात भी पैदा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत पड़ी भेड़ों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर रास्ता खुलवाया. पशुपालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
एनएच 27 से जा रहे बस ने भेड़ों को रौंदा
हादसा बुधवार सुबह को शाहबाद थाना क्षे़त्र में एनएच 27 पर हुआ, जब उत्तर प्रदेश से गुजरात की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक स्लीपर बस चालक ने बारां जिले से गुजर रहे शाहाबाद घाटी के निकट लगभग 80 भेड़ों को कुचल दिया गया, जिससे कुल 35 भेड़ों की मौत हो गई.
क्रेन की मदद से भेड़ों को हटाया गया
रिपोर्ट के मुताबिक सभी भेड़ें एनएच 27 पर बैठी हुई थी. जिस कारण यह हादसा हुआ. वहीं, दूसरी और भेड़ पालकों ने थाने पर पहुंचकर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद एसएचओ किरदार अहमद मौके पर पहुंचे व क्रेन की मदद से मृतक भेड़ों को सड़क से हटवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- बाणगंगा नदी में डूबने से दो भाईयों की दर्दनाक मौत, नदी में नहाने गए दोनों भाई