विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

अफसरों के साथ बस से नगर भ्रमण पर निकलीं IAS टीना डाबी, झोपड़पट्टी में दिखी ऐसी चीज कि गाड़ी रुकवा की ऑनस्पॉट कार्रवाई

IAS Tina Dabi: राजस्थान की तेज-तर्रार आईएएस ऑफिसर टीना डाबी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. टीना डाबी इस समय बाड़मेर में कलेक्टर हैं. यहां अपने नवाचारों के कारण वो फिर से चर्चा के केंद्र में बनी हैं.

अफसरों के साथ बस से नगर भ्रमण पर निकलीं IAS टीना डाबी, झोपड़पट्टी में दिखी ऐसी चीज कि गाड़ी रुकवा की ऑनस्पॉट कार्रवाई
बस में पूरे प्रशासनिक अमले के साथ बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी.

IAS Tina Dabi News: IAS टीना डाबी गुरुवार को पूरे प्रशासनिक अमले के साथ बस में सवार होकर बाड़मेर शहर के भ्रमण पर निकलीं. इस दौरान उन्होंने शहर की साफ-सफाई, सड़कों की व्यवस्था सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया. जहां भी कमियां और गड़बड़ियां दिखी, उसे ठीक करने का निर्देश भी दिया. लेकिन इस बस यात्रा के दौरान टीना डाबी को फ्लाई ओवर पर चढ़ते ही झोपड़पट्टी में एक ऐसी चीज दिखी जिसे देखकर उन्होंने तुरंत बस रुकवा कर ऑनस्पॉट कार्रवाई किए. 

टीना डाबी ने बाड़मेर में शुरू किए कई नवाचार

दरअसल बाड़मेर ज़िला कलेक्टर टीना डाबी ने जब से ज़िले का जिम्मा संभाला है, उन्होंने नवाचारों की भरमार कर दी है. कभी नवो बाड़मेर, कभी मरू उड़ान , कभी नई एप्प लॉंच तो आमजन की सुविधाओं से जुड़ी कोई नई तकनीक. गुरुवार को एक बार फिर अपने पूरे प्रशासनिक अमले और एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के साथ बस में बैठकर शहर की साफ सफाई का जायजा लेने निकलीं. 

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बस में टीना डाबी.

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बस में टीना डाबी.

नवो बाड़मेर अभियान फिर होगा शुरू

जिला कलेक्टर टीना डाबी का शहरी सफाई अभियान को लेकर शुरू किया गया नवाचार "नवो बाड़मेर" एक बार फिर शुरू होगा. इस अभियान लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जिला प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों के बस में सवार होकर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. 

साथ ही शहर भर में अलग-अलग जगहों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्रभावी मॉर्निटिंग के लिए जिले के कई विभागों के जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश जारी किए.

झोपड़पट्टी में जुआ खेलते नजर आए कुछ लोग

गुरुवार को बस से नगर भ्रमण के दौरान फ्लाई ओवर पर बस चढ़ते ही टीना डाबी को झोपड़पट्टी में कुछ जुआरी जुआ खेलते नजर आए. इसके बाद तुरंत टीना डाबी ने बस रुकवा कर एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाने को कहा. टीना डाबी के निर्देश पर पुलिस के कुछ जवान झोपड़पट्टी तक गए. 

झोपड़पट्टी के पास पहुंचे जवान.

झोपड़पट्टी के पास पहुंचे जवान.

पुलिस जवानों के पहुंचते ही झोपड़पट्टी में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. जुआ खेल रहे कई लोग तुरंत मौके से भाग निकले. एक युवक को पुलिस वालों ने पकड़ा हालांकि बाद में समझाकर उसे छोड़ दिया गया. 

टूटी सड़कों को दुरुस्त करने का डीएम ने दिया निर्देश

30 जनवरी से नवो बाड़मेर अभियान फिर से शुरू हो गया है. जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत सहित जिले के अधिकारियों ने बस में सवार होकर शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगह खुद बस से नीचे उतर कर टूटी सड़कों का हाल जानने के साथ नगर परिषद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. ऐसे में इस अभियान के एक बार फिर शुरू होने से शहरवासियों को कई उम्मीदें जगी हैं.

यह भी पढ़ें - Tina Dabi: मांगीलाल ने कलेक्‍टर टीना डाबी से मांग ल‍िया हेलीकॉप्‍टर, लेटर सोशल मीड‍िया पर वायरल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close