
राजस्थान के बाड़मेर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हो गया है. पुलिस ने स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मौके से एक स्कॉर्पियों गाड़ी भी जब्त की गई है. जांच के दौरान स्पा सेंटर में मौजूद युवतियों और युवक की गतिविधि संदिग्ध होती मिली, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
अनैतिक गतिविधि की मिल रही थी सूचना
पुलिस ने बताया कि शहर के चौहटन चौराहे पर संचालित गूगल स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने की सूचना पर मिली थी. जानकारी के अनुसार, शहर में लंबे समय से स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायतें मिल रही थीं.
मौके से गिरफ्तार हुई 4 युवतियां और एक युवक
इसी क्रम में मंगलवार को कोतवाली थाना अधिकारी बलभद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने चौहटन चौराहे स्थित गूगल स्पा सेंटर पर दबिश दी. पुलिस की अचानक कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया. जांच के दौरान पुलिस को वहां संदिग्ध गतिविधियां होती मिलीं, जिसके बाद मौके से चार युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया.
यह भी पढे़ं-
यूपी की लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, राजस्थान में की शादी... रुपये और गहने लेकर हो गई फरार
जैसलमेर बस हादसे में 20 लोगों की मौत, मौके पर पहुंचे CM भजनलाल; DNA जांच से होगी मृतकों की पहचान