Viral Video: बाड़मेर शहर की टीना डाबी बीएससी फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. अपने पारिवारिक चमड़े पर कसीदाकारी कढ़ाई के काम में पिता की मदद कर रही हैं, जिसके माध्यम से महिलाओं को जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही हैं. इनका नाम इसलिए चर्चा में आया क्योंकि टीना डाबी बाड़मेर की तेज तर्रार जिला कलेक्टर हैं, जो चर्चा में बनी रहती हैं. टीना डाबी 2016 की IAS टॉपर हैं. छात्रा का नाम भी टीना डाबी है.
नाम सुनकर हर कोई चौंक जाता है
बाड़मेर निवास टीना डाबी अपने परिवार के हस्तशिल्प कार्य से जुड़ी हैं. हस्तकला के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए महिला अधिकारिता विभाग शहर के हाई स्कूल में अमृता हाट मेले का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसके माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह के तैयार उत्पादों को बाजार में उपलब्ध करवाने का प्रयास करते हैं. इस मेले के उद्घाटन के लिए महिला एंव बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेंद्र सोनी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.
दुकानों के अवलोकन करने के दौरान शासन सचिव चमड़े से बने उत्पादों की एक स्टॉल पर खड़ी युवती से उसका नाम पूछा. उस युवती ने अपना नाम टीना डाबी बताया. नाम सुनकर शासन सचिव सहित हर कोई चौंक गया. महेंद्र सोनी ने उनसे फिर से पूछा कि क्या आपका नाम टीना डाबी है? युवती ने दोबारा कहा मेरा गोत्र डाबी है. जिसके बाद सभी ठहाका लगाकर हंसने लगे.
"पापा ने नाम टीना डाबी रखा"
एनडीटीवी से बातचीत में टीना डाबी ने बताया," मेरा जन्म 2006 में हुआ है. उस समय मेरे पापा को ये नाम अच्छा लगता था, इसलिए मेरा नाम उन्होंने टीना डाबी रख दिया. हमारी गोत्र डाबी है, तो पूरा नाम टीना डाबी हो गया. लेकिन, 2015-16 में यूपीएससी के रिजल्ट में टीना डाबी ने टॉप किया, तो ये नाम चर्चा में आ गया. उनके पहले जैसलमेर और अब बाड़मेर जिला कलेक्टर के पद पर नियुक्ति के बाद हर कोई मेरा नाम सुनकर चौंक जाता है. दोबारा जरूर नाम पूछता है." उन्होंने कहा कि अच्छा लगता है, इतनी बड़ी शख्सियत का नाम और उसका नाम एक है.
इनका भी सपना IAS बनने का है
टीना डाबी फिलहाल ग्रेजुएशन कर रही हैं. उनका कहना है अभी फोकस सिर्फ पढ़ाई पर है, जिसमें वो जी जान से मेहनत कर रही हैं. ग्रेजुएशन के बाद उनका सपना यूपीएससी क्लियर कर अपनी हमनाम UPSC टॉपर टीना डाबी की तरह पहचान बनाने की है, ताकि लोग उनके नाम को भी अलग पहचान से जाने और पहचानें. ये ना कहें कि उनका नाम टीना डाबी से मिलता है, इसलिए चर्चाओं में हैं.
यह भी पढ़ें: उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग का छापा, बच्चों को क्लासरूम से बाहर निकाला, जब्त किए फोन