विज्ञापन

Rajasthan politics: गहलोत सरकार के एक बड़े फैसले को बदलने की तैयारी में भजनलाल सरकार, यूडीएच मंत्री ने दिए संकेत

Rajasthan politics: जयपुर, जोधपुर और कोटा शहर में बनाए गए दो-दो नगर निगमों पर भजनलाल शर्मा सरकार बड़ा फैसला कर सकती है. 

Rajasthan politics: गहलोत सरकार के एक बड़े फैसले को बदलने की तैयारी में भजनलाल सरकार, यूडीएच मंत्री ने दिए संकेत
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan politics: अशोक गहलोत सरकार में बनाए गए 86 नगर निकायों का भजनलाल सरकार रिव्यू करेगी. सरकार कई नए नगर निकाय को खत्म कर सकती है. जयपुर, जोधपुर और कोटा में फिर से एक-एक नगर निगम हो सकते हैं. गहलोत सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में 2-2 नगर निगम बनाए थे.  यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि 2-2 नगर निकाय बनने के बाद सरकार कई नवगठित नगर निकायों पर शिकायतें मिली हैं. 

कांग्रेस सरकार में बने 86 नए नगर निकाए बनाए थे  

झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 86 नए नगर निकाए बनाए थे. अब इसका रिव्यू किया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जयपुर, कोटा और जोधपुर में बनाए गए नगर निगम पर सरकार बड़ा फैसला कर सकती है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता से चर्चा करने के बाद आगे का फैसला सरकार लेगी. 

मंत्री खर्रा ने वार्डाें के परिसीमन वापस करवाने के संकेत दिए   

झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पालिकाओं का परिसीमन किया, जिसमें कई खामियां हैं. उस समय में इकट्ठा किए गए वार्डों में जनसंख्या या मतदाताओं की संख्या में करीब 300% का अंतर है. इसको लेकर मंत्री खर्रा ने वार्डों के परिसीमन वापस करवाने के संकेत दिए हैं. 

नए जिलों की समीक्षा के लिए कमेटी गठित की 

कांग्रेस सरकार ने 19 नए जिले बनाए थे. भाजपा सरकार ने बनाए गए नए जिलों की समीक्षा के लिए एक कमेटी गठित की है. चार मंत्रियों की कमेटी बनाई गई है. एक रिटायर्ड IAS के नेतृत्व में सब कमेटी बनाई है, जो सभी नए जिलों के भौगोलिक, आर्थिक सहित विभिन्न क्षेत्रों का अध्ययन करेगी. एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को देगी. इसके बाद भजनलाल सरकार फैसला करेगी की नए जिले रहेंगे या फिर खत्म होंगे. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में झमाझम बारिश से गर्मी और उमस से राहत, 24-25 को अजमेर समेत इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जोधपुर में आज से Air India Show; सारंग, सुखोई आसमान में दिखाएंगे करतब, कई देशों के वायुयोद्धा होंगे शामिल
Rajasthan politics: गहलोत सरकार के एक बड़े फैसले को बदलने की तैयारी में भजनलाल सरकार, यूडीएच मंत्री ने दिए संकेत
Sub Inspector Paper leak 2021 Former RPSC member Raika had given papers to her son before the exam while in office
Next Article
RPSC के पूर्व सदस्य राईका ने पद पर रहते हुए बेटा-बेटी को परीक्षा से पहले दिया था पेपर, SOG का बड़ा खुलासा  
Close