विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2024

Rajasthan Free Cycle Yojana 2024: अब 14 नहीं 12 तारीख को फ्री साइकिल बांटेगी भजनलाल सरकार; 1.25 लाख छात्राओं को मिलेगा लाभ

चूरू माध्यमिक मुख्यालय में डीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में 12 दिसंबर को 7 नोडल केंद्रों पर पात्र बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा. वर्चुअल कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लाक में 100-100 साइकिलों का वितरण किया जाएगा.

Rajasthan Free Cycle Yojana 2024: अब 14 नहीं 12 तारीख को फ्री साइकिल बांटेगी भजनलाल सरकार; 1.25 लाख छात्राओं को मिलेगा लाभ
9th क्लास की छात्राओं को मिलने वाली फ्री साइकिल की तस्वीर.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में 9वीं कक्षा की 10729 बेटियों जल्द ही साइकिल की सवारी करती हुई नजर आएंगी. शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें फ्री में साइकिलें दी जाएंगी. इस योजना पर लेट लतीफी और साइकिल के रंग पर सियासत जरूर हुई, मगर अब इंतजार समाप्त हो गया. जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की 10729 बेटियों को 12 दिसंबर से निशुल्क साइकिल का वितरण किया जाएगा. 14 दिसंबर से शुरू होने वाली 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा को देखते हुए शेड्यूल में बदलाव किया गया है. पहले ये कार्यक्रम 14 दिसंबर को निर्धारित था. 

सरकार के 1 साल पूरा होने पर कार्यक्रम

भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर प्रदेश में 9वीं कक्षा की पात्र 3.25 लाख छात्राओं में से 1.25 लाख को ब्लॉकवार होने वाले कार्यक्रम के तहत साइकिल का वितरण किया जाएगा. योजना के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल दी जाती है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों को साइकिल वितरण के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए 12 दिसंबर को सभी जिलों में वर्चुअल कार्यक्रम होंगे. सभी नोडल स्कूल अपनी आवश्यकता पूर्व में बता चुके हैं, जिसके आधार पर साइ‌किल सेंटर पर पहुंच गई और वहीं पर साइकिल के पुर्जे जोड़कर तैयार की जा चुकी है. 

चूरू जिले के सरकारी स्कूलों में 9वीं कक्षा में रेगुलर प्रवेश 11221 छात्राओं ने लिया, जिनमें 492 छात्राएं ट्रांसफर वाउचर योजना का लाभ उठा रही हैं. इसलिए इस साल 10729 छात्राओं को साइकिल का वितरण होगा. 

1516 पुरानी साइकिल भी वितरित होंगी

कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के जिन विद्यालयों में साइकिल पहुंच गईं, लेकिन वितरित नहीं हुईं, उन जिलों में पुरानी साइकिल भी वितरित की जाएगी. मांग से ज्यादा साइकिल आने के कारण कई सेंटर्स पर साइकिल बच गई थीं. इन साइकिलों का वितरण अब नए सत्र में छात्राओं को किया जा रहा है. अकेले चूरू में 1516 पुरानी साइकिल पड़ी हैं, जिसका वितरण किया जाएगा. कांग्रेस सरकार ने साइकिल तो मंगवा ली थीं, लेकिन कई सेंटर पर आचार संहिता लगने के कारण वितरण नहीं हो पाया था. अब ये साइकिल विभाग के पास पड़ी हैं, जिनका वितरण नए सेशन में किया जा रहा है.

किस ब्लॉक में बटेंगी कितनी साइकिलें?

चूरू में 12 दिसंबर को होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लॉक पर 100-100 साइकिल के हिसाब से 700 साइकिलों का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक नोडल स्कूल को वितरण का अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है. जिले में पात्र छात्राओं की संख्या 10729 है. जिले के ब्लॉक नोडल स्कूल में बीदासर में सेठिया राउमावि में 657, चूरू में गोयनका राउमावि में 1364, राजगढ़ के राउमावि में 1186, रतनगढ़ में जालान राउमावि में 1625, सरदारशहर में ताल मैदान राउमावि में 2638, सुजानगढ़ में जाजोदिया राउमावि में 1424 एवं तारानगर में राउमावि में 699 निशुल्क साइकिल वितरित होगी.

ये भी पढ़ें:- बीकानेर की भुजिया हो या जालोर का ग्रेनाइट, अब ग्लोबल मार्केट में होगी पहुंच, जानिए राजस्थान सरकार का एक्शन प्लान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close