विज्ञापन

नशीली कोल्ड ड्रिंक्स पिला ड्राइवर को लूटते थे, 56 लाख का माल लदे ट्रक लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों से लिफ्ट लेकर उन्हें नशीला पद्वार्थ पिलाकर बेहोश कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को भीलवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नशीली कोल्ड ड्रिंक्स पिला ड्राइवर को लूटते थे, 56 लाख का माल लदे ट्रक लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
भीलवाड़ा ट्रक लूट केस में गिरफ्तार तीन बदमाश.

Bhilwara Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में हाईवे पर ट्रक चालकों से लिफ्ट मांग कर उन्हें नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटपाट करने वाला गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. बदमाश इतने शातिर थे कि वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद अपनी लोकेशन बदल कर 200 किलोमीटर दूर जा छिपते थे. ट्रक चालकों के नाक में दम करने वाले लूट गिरोह को पकड़ने में आज पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह 3 लोगों गिरफ्तार किया है. 

भीलवाड़ा पुलिस ने 56 लख रुपए की बहुचर्चित टायर भरी ट्रक लूट केस में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनसे वारदात में काम ली कार जब्त की है.


13 जून को 56 लाख के टायर लदे ट्रक को लूटा था

शाहपुरा एसपी राजेश कुमार कांवट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत 13 जून को भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर लुटेरों ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया. बदमाश चालक की बेहोशी का फायदा उठाकर 56 लाख के टायर भरा ट्रक को लूट ले गए. 

पुलिस की स्पेशल टीम ने 3 बदमाशों को पकड़ा

अजमेर हाईवे पर स्थित सायला थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया. वारदात के खुलासे के लिए एएसपी चंचल मिश्रा, डिप्टी रमेश तिवाडी व थाना प्रभारी बछराज चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई. घटना अंजाम देने वाले 3 बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

लिफ्ट मांगी, नशीली कोल्ड-ड्रिंक पिलाई

रायला थाना प्रभारी बछराज चौधरी ने बताया कि घटना 13 जून 2024 की है. अजमेर रोड पर स्थित टोल प्लजा लाम्बिया कला से एक आदमी ट्रक नम्बर एमएच 46 बीबी 8245 में लिफ्ट लेकर ड्राईवर के साथ जयपुर जाने के लिए बैठा था. रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवाई मिलाकर ड्राईवर को पिला दी. 

चालक कुछ ही देर में बेहोश हो गया. चालक के बेहोश होने के बाद ट्रक मे भरे हुऐ 56 लाख रुपए के टायरों को लूटकर ट्रक को भाबरू थाना क्षेत्र मे एक होटल पर खड़ा कर दिया था. ड्राईवर को होश आने पर पुलिस को सूचना मिली.

भेष बदला,7 हजार नम्बर की हुई जांच

मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान जारी था. बदमाशों की मेवात क्षेत्र में तलाश की गई. तीन दिन तक करीब 2000 किलोमीटर तक आरोपियों का पिछा कर पुलिस थाना कठूमर (अलवर) से गिरफ्तार किया. इस दौरान साइबर एक्सपर्ट राजेश कुमार ने ट्रक के चलने से लेकर नेशनल हाईवे पर लगातार निगरानी कर 6 जगह से बीटीएस का डाटा लिया गया.


तीन दिनों तक पीछा करने के बाद पुलिस ने पकड़ा

करीब 7000 मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल जांची. सदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर की पहचान की गई. लगातार 48 घंटे तक सदिग्ध मोबाइल नम्बरों की लोकेशन ट्रेस करते रहे. तीन दिनों तक पीछा करते हुऐ कठूमर से आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस को भेज बदलकर संदिग्ध लोगों के बीच में घूमने पड़ा.

पकड़ में आए ये तीन बदमाश 

  • शाहरूख पिता शाबु जोगी( 20 ) निवासी (गांगवाडी) डीग
  • अरबाज पिता यामिन, सैययद( 20) हरियाणा
  • दिलीप उर्फ दल्ली पिता उमराव जोगी (32) निवासी चरावल माली, डीग

यह भी पढ़ें - बांग्लादेश में तख्तापलट का भारत पर असर, भीलवाड़ा के व्यापारियों को पेमेंट रुकने की चिंता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close