
Barmer Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले से इस समय एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों की कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई थी. जबकि तीसरा उन दोनों का मौसा था. मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के सदर थाना अंतर्गत सनावड़ा गांव के पास सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को एक बेकाबू हाईवा ट्रक ने कुचल दिया.
सदर थाना के एएसआई लूणाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि सनावड़ा से मेहलू जाने वाली सड़क के किनारे नरपत, विक्रम पुत्र वीरमाराम जाति लोहार निवासी कोशलू व राणाराम पुत्र रामाराम लोहार निवासी सनावडा बाइक के पास खड़े थे इस दौरान एक हाईवा ट्रक ने तीनों को टक्कर मार दी जिससे इनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़.
सनावड़ा-मालू रोड पर हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार नरपत और विक्रम सगे भाई है. पुलिस ने तीनों के शवों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1 बजे के करीब सनावड़ा-मालू रोड पर यह हादसा हुआ. परिजनों ने सदर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार मृतकों में दो सगे भाई नरपत (20) और विक्रम (16) पुत्र विरमाराम हैं. नरपत और विक्रम के साथ उनका मौसा राणाराम (24) पुत्र रामाराम भी था. राणाराम शादीशुदा था, उसके दो बच्चे हैं। जबकि नरपत और विक्रम की शादी नहीं हुई थी.
वैल्डिंग के काम में पिता का हाथ बंटाते थे दोनों भाई
हादसे की जानकारी मिलने के बाद ही कोशलू गांव के निवासी वीरमाराम के घर में कोहराम मच गया है. वीरमाराम के दोनों बेटों के अलावा एक 5 साल की बेटी है. दोनों जवान बेटों की एक साथ मौत हो गई. वीरमाराम बाड़मेर शहर में वैल्डिंग का काम करते हैं। दोनों भाई पिता के साथ काम में हाथ बंटाते थे.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में हादसों का सोमवार, तीन अलग-अलग बड़े रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की दर्दनाक मौत