विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 25, 2023

चुनाव पूर्व अजमेर में पुलिस का बड़ा एक्शन, 53 लाख रुपए कैश और 4 किलो चांदी के साथ 4 लोग गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान पुलिस काफी सतर्क नज़र आ रही है. निर्वाचन विभाग के मुताबिक़ अचार संहिता के बाद से प्रदेश में अलग- अलग एजेंसियों ने 300 करोड़ से ज़्यादा की क़ीमत के अवैध पदार्थ और सामान ज़ब्त किया है.

Read Time: 2 min
चुनाव पूर्व अजमेर में पुलिस का बड़ा एक्शन, 53 लाख रुपए कैश और 4 किलो चांदी के साथ 4 लोग गिरफ्तार
लाखों रुपए ज़ब्त.
AJMER:

विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही नाकेबंदी के दौरान बुधवार को अजमेर पुलिस ने एक ज्वैलर समेत चार जनों को हिरासत में लिया है. जिनकी कार से 53 लाख रुपए नगद, 4 किलो 250 ग्राम चांदी और 940 ग्राम सोना बरामद किया है. पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी है. रामगंज थाना पुलिस के ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी है. मामले की सूचना पर देर रात एसपी चूनाराम जाट भी थाने पर पहुंचे और हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. 

सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि अजमेर एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर रामगंज चौकी नाके पर जिला स्पेशल टीम और रामगंज थाने की टीम के द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी.

बरामद कैश के साथ पुलिस के अधिकारी.

बरामद कैश के साथ पुलिस के अधिकारी.

इसी दौरान एक कार को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें 53 लाख नगद रुपए, 4 किलो 250 ग्राम चांदी और 940 ग्राम सोना बरामद हुआ. कार सवार व्यक्तियों से मामले में पूछताछ की गई तो सभी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.

सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि, बरामदगी के बाद पुलिस ने पीसांगन निवासी ज्वेलर्स गौरव जैन पुत्र कुशल सहित सरदार पुत्र पन्नालाल, शैतान पुत्र प्रभु, राकेश पुत्र शंकर सहित सचिन पुत्र अनिल को हिरासत में लिया गया है. जिनके कब्जे से बरामद हुई लाखों रुपए की नगदी, सोना-चांदी को भी जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है.

प्रारंभिक पूछताछ में ज्वैलर के द्वारा मदार क्षेत्र से पीसांगन ले जाना बताया जा रहा है. रामगंज थाना पुलिस के द्वारा इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई है. देर रात एसपी चुनाराम जाट भी थाने पर पहुंचे और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई.

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले भीलवाड़ा में हथियारों के जखीरे के साथ पकड़े गए तस्कर, कई पिस्तौल और कारतूस बरामद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close