विज्ञापन

बीकानेर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता को घर में घुसकर पीटा, विधायक बोले- भूमाफिया कर रहे गुंडागर्दी

Bikaner News: पीड़ित के पिता, भाई और घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई. मामले की सूचना मिलने के बाद विधायक और पुलिस मौके पर पहुंचे.

बीकानेर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता को घर में घुसकर पीटा, विधायक बोले- भूमाफिया कर रहे गुंडागर्दी
विधायक जेठानंद व्यास ने आरोप लगाया कि भूमाफिया गुंडागर्दी कर रहे हैं.

Bikaner Hindu Jagran Manch worker beaten up: बीकानेर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता के घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है. मामला करमीसर इलाके में जमीन विवाद से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक, संगठन के 3 लोग घायल हुए हैं. बीती रात (3 अगस्त) की घटना के बाद पीड़ितों के परिजनों में भी आक्रोश है. तीन लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली. स्थानीय विधायक जेठानंद व्यास भी मौके पर पहुंचे और उनका गुस्सा फूटा. उन्होंने इस मामले में भूमाफिया पर आरोप लगाए हैं.

विधायक ने एसपी को दी जानकारी

विधायक जेठानंद व्यास ने आरोप लगाया कि भूमाफिया द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है. ज़मीनों को लेकर माफिया गुंडागर्दी कर रहे हैं और जगह-जगह ज़मीनों को लेकर झगड़े चल रहे हैं. साथ ही बताया कि उन्होंने घटनाक्रम से एसपी और सीओ को भी जानकारी दी है.

पीड़ित के पिता-भाई और महिलाओं को भी पीटा

थाना क्षेत्र में घटना की सूचना मिलने मिलने के बाद नाल थानाधिकारी और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें साथ भी मारपीट की गई है. पीड़ित शिव के पिता, भाई और घर की महिलाओं को पीटा गया.

यह भी पढ़ेंः दूध, दवाई, तेल, मोटरसाइकिल... GST में बदलाव से और क्या-क्या सस्ता हुआ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close