विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2024

Rajasthan: ''ज्यादा बकवास करोगे तो ऊपर गाड़ी चढ़ा दूंगा'', प्रदर्शन कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं से बोले BJP MLA भागचंद टाकड़ा

प्रदर्शन कर रहे ABVP के कार्यकर्ता विधायक को सात सूत्री ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन विधायक ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद छात्र उनकी गाड़ी के आगे आकर प्रदर्शन करने लगे तभी विधायक गुस्सा हो गए और बोलने लगे की ज्यादा बकवास करोगे तो गाड़ी चढ़ा दूंगा.

Rajasthan: ''ज्यादा बकवास करोगे तो ऊपर गाड़ी चढ़ा दूंगा'', प्रदर्शन कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं से बोले BJP MLA भागचंद टाकड़ा

Jaipur News: जयपुर में भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विधायक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गाड़ी चढ़ाने की धमकी दे रहे हैं. यही नहीं, विधायक ने गाड़ी के आगे प्रदर्शन कर रहे युवकों को कहा कि ''ज्यादा बकवास करोगे तो गाड़ी चढ़ा दूंगा.''  इसके बाद युवक आक्रोशित हो गए और गाड़ी के आगे लेट गए. 

घटना जयपुर के शिक्षा संकुल की है, जहां सोमवार को हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की सिंडिकेट बैठक हो रही थी. इस दौरान एबीवीपी के छात्र अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी सिंडिकेट सदस्य और बाँदीकुई से विधायक भागचंद टाकड़ा बैठक खत्म होते ही गाड़ी में सवार होकर जाने लगे लेकिन प्रदर्शन कर रहे युवकों ने उन्हें घेर लिया.

विधायक को ज्ञापन देना चाहते थे छात्र 

प्रदर्शन कर रहे ABVP के कार्यकर्ता विधायक को सात सूत्री ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन विधायक ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद छात्र उनकी गाड़ी के आगे आकर प्रदर्शन करने लगे तभी विधायक गुस्सा हो गए और बोलने लगे की ज्यादा बकवास करोगे तो गाड़ी चढ़ा दूंगा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

छात्रों का आरोप, यूनिवर्सिटी में कई समस्याएं  

छात्रों का कहना था कि राजस्थान की एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 5 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं, लेकिन विश्वविद्यालय में समस्याओं और कमियों के चलते विद्यार्थियों का इस संस्थान से मोहभंग होता जा रहा है. इसको लेकर विधायक और सिंडिकेट सदस्य भागचंद टाकड़ा को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन विधायक भड़क गए और कार चढ़ा देने की धमकी दी. ऐसे में अब यदि इन सात सूत्रीय मांगों को प्राथमिकता से संज्ञान में लेकर समाधान सुनिश्चित नहीं हुआ तो 15 दिन बाद विद्यार्थी परिषद और समस्त छात्र शक्ति भूख हड़ताल और धरना-प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें -किरोड़ी और हनुमान बेनीवाल की हार में छिपे हैं मरुप्रदेश की सियासत के नए ट्रेंड, करवटें ले रही नई राजनीत‍ि?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close