विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में आज से शुरू होगा भाजपा का 'गांव चलो अभियान', 3 दिन गांव में रहेगी राज्य सरकार

Gaon Chalo Abhiyan: अभियान के तहत 9 फरवरी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाडा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नागौर, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सीकर, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर दक्षिण में रात्रि प्रवास करेंगे.

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में आज से शुरू होगा भाजपा का 'गांव चलो अभियान', 3 दिन गांव में रहेगी राज्य सरकार
राजस्थान में बीजेपी आज से शुरू करेगी गांव चलो अभियान.

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीण मतदाताओं से सीधे सम्पर्क स्थापित कर उन्हें अपने पाले में करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गांव चलो अभियान (Gaon Chalo Abhiyan) कार्ययोजना बनाई है, जिसकी शुरुआत राजस्थान (Rajasthan) में 9 फरवरी 2024 यानी आज से होने जा रही है.

गांव में सीएम का रात्रि प्रवास

गांव चलो अभियान के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश भड़ाना (Om Prakash Bhadana) ने बताया कि 9 फरवरी से राजस्थान में गांव चलो अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित करीब 85 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के 54 हजार स्थानों पर एक दिवसीय रात्रि प्रवास करेंगे. प्रवास के दौरान सभी प्रवासियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा. 

19 तरह के विभिन्न कार्यक्रम

इसके अलावा प्रवास के दौरान सभी पदाधिकारियों को केंद्र द्वारा तय किए गए 19 तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने होंगे. अभियान के तहत 9 फरवरी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाडा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नागौर, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सीकर, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर दक्षिण, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चूरू, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर शहर, अरूण चतुर्वेदी जयपुर दक्षिण, अशोक परनामी अलवर दक्षिण, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया जयपुर उत्तर और प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल राजसमंद में रात्रि प्रवास करेंगे. 

15 लाख 54 हजार नए मतदाता

आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. इस सूची में बताया गया है कि प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 32 लाख से अधिक हैं. जबकि 15 लाख 54 हजार से अधिक नए मतदाता शामिल किये गए हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. इसके अलावा राजस्थान में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है. प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन विभाग द्वारा गुरुवार को राज्य के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया. 

ये भी पढ़ें:- काशी-मथुरा वाले बयान पर भड़के गोविंद सिंह डोटासरा, बोले- सीएम योगी को लेकर दिया बड़ा बयान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close