विज्ञापन

बेखौफ बजरी माफिया, पुलिस को डंपर से कुचलने की कोशिश... CI सहित 3 कांस्टेबल घायल

अवैध बजरी माफियाओं को पुलिस की टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार से डंपर को चलाया और पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया. गनीमत रही कि पास में खाई थी, जिसमें कूदकर सभी ने जान बचाई.

बेखौफ बजरी माफिया, पुलिस को डंपर से कुचलने की कोशिश... CI सहित 3 कांस्टेबल घायल

Rajasthan News: बूंदी में बजरी माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. अवैध बजरी परिवहन रोकने गई पुलिस की DST टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया. माफिया टक्कर मारकर डंपर को भी भगाकर ले गए. इस हमले में DST टीम के सीआई समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जबकि घटना में एक कॉन्स्टेबल गंभीर घायल है, जिसका बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर हिंडोली थाना पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे.

पुलिस ने जीएसटी टीम प्रभारी की रिपोर्ट पर अज्ञात बजरी माफियाओं के विरुद्ध दर्ज कर दिया है. यह भी बताया जा रहा है कि DST टीम ने स्थानीय हिंडोली पुलिस की मदद नहीं ली और वह सीधा ही कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई. 

हिंडोली पुलिस के अनुसार अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई के लिए डीएसटी प्रभारी सीआई रामलाल मीणा अपनी टीम के साथ सादी वर्दी में जिले की देवली सीमा पर नाकाबंदी कर रहे थे. तभी डंपर चालकों को रूकवाया, लेकिन डंपर चालक रुक नहीं जिसका पीछा करने के लिए जीएसटी टीम अपनी बोलेरो लेकर उनके पीछे फिल्म स्टाइल में पीछा करने लगी. चालर ने आगे जाकर पुलिस की कार को टक्कर मार दी और चालक ने टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया.

खाई में कूदकर पुलिस ने बचाई जान

जानकारी के अनुसार देवली क्षेत्र की और से 2 से 3 अवैध बजरी के डंपर आते दिखे. टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने तेज गति से डंपर को चलाया और पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया. गनीमत रही कि पास में खाई थी, जिसमें कूदकर सभी ने जान बचाई. इधर डीएसटी प्रभारी रामलाल ने हिंडोली थाने में डंपर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दी. जिसमें सीआई रामलाल, हेड कॉन्स्टेबल हरिराम और कॉन्स्टेबल गोपाल के चोट आई है. हेड कॉन्स्टेबल हरिराम के हाथ में फैक्चर और रीढ़ की हड्डी में चोट है.

ये भी पढ़ें- सवाई माधोपुर में दर्दनाक हादसा, सेफ्टी टैंक में गिरने से मासूम बच्ची समेत 3 लोगों की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close