Bundi Accident Video: हाईवे पर कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक उसे एक किलोमीटर तक घसीटते रहा. इस दौरान कार के पहियों के नीचे से चिंगारी निकलती रही. कार में बैठे लोग चीखते-चिल्लाते रहे. दिल दहला देने वाला यह मामला राजस्थान के बूंदी जिले से सामने आया है. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ट्रक चालक कार को टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक घसीटते हुए नजर आ रहा है. हादसे के दौरान कार में चार लोग भी बैठे थे. इस दौरान कार सवार लोगों की जान अटकी रही.
रामगंज बालाजी फोरलेन पर टक्कर मारने के बाद घसीटता रहा ट्रक
दरअसल बूंदी शहर के रामगंज बालाजी फोरलेन पर एक बेकाबू ट्रक ने कोटा निवासी परिवार की कार को पीछे से टक्कर मार दी. बेकाबू ट्रक यही नहीं रुका कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक उसे घसीटता रहा. करीब 1 किलोमीटर दूर तक ट्रक कार को घसीटता रहा.
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
हादसे के बाद लोगों ने पूरा वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इधर कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और पीछे कार दौड़ाकर ट्रक को रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रक ड्राइवर माना नहीं कार को घसीटता रहा. आखिर लोगों की भीड़ देख कर ट्रक ड्राइवर ने जैसे तैसे ट्रक को रोका.
राजस्थान : टक्कर के बाद एक KM तक कार को घसीटते रहा ट्रक, अंदर बैठे थे 4 लोग, वीडियो वायरल#rajasthan #news pic.twitter.com/hNLY5nDRlc
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 21, 2024
कोटा के रहने वाले लोग कार में थे सवार
कार सवार लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया. घटना में कोटा निवासी परिवार बाल बाल बच गए.
सदर थाना प्रभारी ने बताया- ट्रक ड्राइवर को लोगों ने पकड़ कर हमें सौंपा
सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय ने बताया कि रामगंज बालाजी हाइवे पर बुधवार देर रात्रि को लोगों ने फोन पर सूचना दी थी कि बेकाबू ट्रक कार को टक्कर मारकर घसीटता हुआ जा रहा है. इस सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा हुआ था. मौके पर लोगों की भीड़ जमा थी.
जयपुर से कोटा जा रही थी दोनों गाड़ी
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों जयपुर साइड से कोटा की तरफ जा रहे थे. आगे-आगे कार चल रही थी और पीछे-पीछे ट्रक चल रहा था. तभी रामगंज बालाजी कट के यहां पर ट्रक चालक ने ट्रक को घुमा दिया आगे चल रही कार का पीछे का हिस्सा ट्रक से टकरा गया और कार अनियंत्रित होकर ट्रक के आगे जा घुसी.
घसीटते हुए कार को रेलवे तिराहे तक ले पहुंचा ट्रक
इसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को बेकार बेकाबू होता देख आपा खो दिया और कार को टक्कर मारने के बाद घसीटता हुआ, 1 किलोमीटर दूर तक रेलवे तिराहे तक ले गया. घटना के दौरान लोगों की छींक पुकार मचती रही. ट्रक पूरी तरह से खाली था.
करीब 50 की स्पीड में कार को घसीटते रहा ट्रक
टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हो गया था और 50 की स्पीड में कर को घसीट रहा था. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ट्रक को जप्त कर लिया गया. मामले में कार चालक द्वारा अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.
रामगंज बालाजी पहला कट है ब्लैक स्पॉट
सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय ने बताया कि कोटा बूंदी फोरलेन पर रामगंज बालाजी हादसों का ब्लैक स्पॉट कट है. इस जगह आए दिन हादसे से होते रहते हैं. पुलिस ने भी इस ब्लैक स्पॉट घोषित किया हुआ है. एक साइड से तेज घुमाओ होने और निचला हिस्सा होने की वजह से तेज रफ्तार से यहां वाहन आते जाते रहते हैं.
कट पर दूसरी साइड पर जाने के लिए लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही इस हादसे में हुआ. ट्रक ड्राइवर रामगंज बालाजी कट पर अंदर लेना चाह रहा था गफलत में कार का पीछे का हिस्सा टच हो गया और कार ट्रक के सामने आ गई.
यह भी पढ़ें - जयपुर फोरलेन रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की भिड़ंत में परिवार के तीन लोगों की मौत