Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला किया है. उन्होंने डोटासरा को झूठ बोलना बंद करने की नसीहत दी और अरावली के मुद्दे पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को पूरी तरह नकली बताया. गोदारा ने कहा कि कांग्रेस के समय में खनन माफिया बेलगाम थे लेकिन अब डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने अवैध खनन पर सख्ती से लगाम कसी है. यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस अरावली पहाड़ियों के संरक्षण का दावा कर रही है लेकिन गोदारा ने इसे सिर्फ दिखावा करार दिया.
कांग्रेस का नकली स्वांग
गोदारा ने साफ कहा कि कांग्रेस प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का ढोंग बंद करे. उन्होंने याद दिलाया कि साल 2002 और 2009 में कांग्रेस सरकार ने ही अरावली की परिभाषा बदलकर खनन को आसान बनाया था. अब वही नेता पर्यावरण बचाने का नाटक कर रहे हैं.
मंत्री ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस के राज में माफिया इतने हावी हो गए थे कि प्रदेश के पहाड़ जंगल जमीन और नदियां सब बर्बाद हो गए. उन्होंने डोटासरा पर तंज कसा कि भाजपा का विकास उन्हें इसलिए नहीं दिखता क्योंकि उन्होंने अपनी आंखें खुद बंद कर ली हैं.
सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता
कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में अरावली संरक्षण पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह जागरूक सक्रिय और समर्पित है.
गोदारा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पर्यावरण बचाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं और अवैध गतिविधियों पर कोई ढील नहीं दी जा रही. उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि वे अपने पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें जहां अवैध खनन ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था और माफियाओं को खुला संरक्षण मिला था.
अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई
गोदारा ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है. इस दौरान 19 हजार से ज्यादा वाहन और मशीनें जब्त की गईं. साथ ही दो हजार से अधिक एफआईआर दर्ज हुईं और 1100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए.
मंत्री ने जोर दिया कि यह कार्रवाई कांग्रेस के समय की लापरवाही को सुधारने का नतीजा है जहां संसाधनों की आत्मा तक छलनी हो गई थी. उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि वे सच्चाई स्वीकारें और राजनीतिक नाटक बंद करें.
यह भी पढ़ें- योग्यता जांचे बिना फॉर्म भरने पर RPSC सख्त, राजस्थान में ई-मित्र संचालकों पर होगी कार्रवाई