विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2023

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान के लिए 100 से ज़्यादा सीटों पर चर्चा की, जल्द जारी हो सकती है पहली सूची

खरगे की अध्यक्षता में राजस्थान को लेकर हुई सीईसी की बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, CM गहलोत, PCC के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कई अन्य नेता शामिल हुए.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान के लिए 100 से ज़्यादा सीटों पर चर्चा की, जल्द जारी हो सकती है पहली सूची
मीटिंग में मौजूद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे
JAIPUR:

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC ) ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 100 से अधिक सीट पर चर्चा की और अगले कुछ दिनों के भीतर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस आगामी चुनावों में जनता का आशीर्वाद हासिल करेगी.

राहुल गांधी भी शामिल हुए मीटिंग में 

कांग्रेस की सीईसी ने मध्य प्रदेश को लेकर भी चर्चा की जहां पार्टी पहले ही 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. राहुल गांधी मध्य प्रदेश को लेकर हुई सीईसी की बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें तेलंगाना रवाना होना था.मध्य प्रदेश के लिए हुई कांग्रेस की सीईसी की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के राज्य प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और कई अन्य नेता मौजूद थे.

हमें भरोसा है जनता फिर से आशीर्वाद देगी - खरगे 

राजस्थान पर सीईसी की बैठक को लेकर खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘बचत, राहत, बढ़त, हिफ़ाजत और उत्थान, कांग्रेस के सुशासन से ऐसे बदला राजस्थान ! भरोसा है हमें कि जनता फिर से देगी आशीर्वाद. आज राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई.''

100 सीटों पर चर्चा हुई 

सूत्रों का कहना है कि CEC ने राजस्थान के लिए 100 से अधिक सीट पर चर्चा की है और अगले कुछ दिनों के भीतर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी.

खरगे ने मध्य प्रदेश को लेकर कहा, ''मध्य प्रदेश इस बार भाजपा के बहकावें में नहीं आएगा, जन-आक्रोश इस निक्कमी, अत्याचारी, भ्रष्टाचारी सरकार को सबक सिखाएगा. मध्य प्रदेश के हर वर्ग के जीवन में होगा न्याय और वचनबद्धता का उदय, क्योंकि जनता लेगी कांग्रेस के पक्ष में अभूतपूर्व निर्णय !'

सीईसी की बैठक से पहले दोनों राज्यों से संबंधित पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों में सभी सीट पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो चुकी है. राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें - राजस्थान चुनावः कांग्रेस प्रत्याशियों का बढ़ा इंतजार, आज नहीं जारी होगी सूची, यहां फंस रहा पेच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close