राजस्थान में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सोमवार से नियमित होने वाला है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. 25 सितम्बर से नियमित चलने वाले वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब चन्देरिया रेवले स्टेशन की बजाय चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर ठहराव होगा. कल रविवार को वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वर्चुअल उद्धघाटन होगा.
उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा उदयपुर से होगी रवाना
जानकारी के अनुसार 24 सितम्बर को गाडी संख्या 09679 उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा उदयपुर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर 2.10 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचने के बाद 2.25 बजे जयपुर के लिए रवाना होकर शाम 7.20 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09680 जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा जयपुर से 24 सितम्बर को रात्रि 7.50 बजे रवाना होकर रात्रि 12.35 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचने के बाद मध्य रात्रि 02.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी. उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मार्ग में मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ, नरेना, फुलेरा व आसलपुर जोबनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
सप्ताह में छः दिन चलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 सितम्बर से सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर यात्रियों के लिए नियमित संचालित होगी. गाड़ी संख्या 20979 उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट 25 सितम्बर से सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से प्रातः 7.50 बजे रवाना होकर 9.25 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी. चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 10 मिनट ठहरने के बाद दोपहर 02:05 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20980 जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपर फास्ट 25 सितम्बर से मंगलवार को छोड़कर जयपुर से दोपहर 03:45 बजे प्रस्थान कर शाम 07:45 बजे चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और रात्रि 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
अब चंदेरिया नहीं, चित्तौड़गढ़ में होगा ठहराव
वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहले जारी हुई समय सारणी में चन्देरिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव निर्धारित किया गया था, लेकिन चन्देरिया रेलवे स्टेशन चित्तौड़गढ़ जंक्शन से करीब 8 किमी दूर है. सांसद सी.पी. जोशी द्वारा रेल मंत्री को इसका ठहराव चित्तौड़गढ़ में किए जाने की मांग की गई. अब वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव चंदेरिया के स्थान पर चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर होने से जयपुर जाने वाले यात्री 4.30 घंटे में जयपुर पहुंच सकेंगे.
यह भी पढ़ें:- उदयपुर से जयपुर के लिए चलेगी प्रदेश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, 6 घंटे में पूरा होगा सफर