
Chaumu Road accident: चौमूं (जयपुर) में शुक्रवार अलसुबह यह बड़ा सड़क हादसा हो गया. कार पलटने के बाद आग के गोले में तब्दील हो गई. एनएच-52 के जैतपुरा सर्विस रोड पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद कार सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 3 घायल है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. इसी दौरान राहत कार्य में पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम के साथ ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया. हादसे के बाद एनएचआई पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
ग्रामीणों की सतर्कता से बचीं कई जानें
घटना की सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीण भी बचाव कार्य में जुटे रहे. ग्रामीणों की सतर्कता से कई जानें भी बच गईं.
फिलहाल घायलों की हालत स्थिर
डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को भी सूचना दी. पुलिस का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ हो सकता है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
हादसे के बाद लंबा जाम
हादसे के बाद कुछ समय के लिए सर्विस रोड पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने जल्द ही खुलवाया. स्थानीय लोगों ने एनएचआई की लापरवाही पर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और अव्यवस्थित सर्विस रोड के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन विभाग लापरवाह बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः 'लड़की' की आवाज से था फंसाता, फिर 'अश्लील वीडियो' से करता था ब्लैकमेल; शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे