
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला और राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इन दोनों के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर भी किया. मालूम हो कि चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला गुरुवार को जयपुर पहुंचे थे. इसी दौरान सीएम भजनलाल ने उनसे मुलाकात की.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवाचार का इस्तेमाल कर रोजगार सृजित करने, औद्योगिक विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर होटल लीला में फियाला के साथ चर्चा की.
बयान के अनुसार, इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा, मुख्य सचिव सुधांश पंत और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार सहित चेक गणराज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
आज राजधानी जयपुर में चेक गणराज्य के माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान पेट्र फियाला जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 11, 2024
पराक्रम, त्याग और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर मैं उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं ।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान #पधारो_सा@P_Fiala pic.twitter.com/j1jlx02R4X
इसके अलावा गुरुवार को ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. राजभवन के प्रवक्ता ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया. प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मिश्र से मुलाकात की.
आज राजभवन, जयपुर मे माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 11, 2024
इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनसंबधित विषयों को लेकर सार्थक चर्चा की।@RajBhavanJaipur pic.twitter.com/YLgZce0K48
मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर राज्यपाल से परामर्श किया. प्रवक्ता के मुताबिक, राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने राज्य में उच्च शिक्षा के तेजी से विकास, रिक्त पदों को भरे जाने तथा जनजातीय क्षेत्रों में आदिवासी कल्याण से संबंधित विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 40 IAS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट