
Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक चौकने वाली घटना सामने आई है. जहां जिले के बेगू उपखंड के धुलखेड़ा गांव में उल्टी-दस्त की बीमारी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. पिछले तीन-चार दिनों में 40 से 50 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. इसके साथ ही गोपीलाल (85) और शंकरलाल (75) दोनों बुजुर्गों की मौत हो गई है.
चिकित्सा टीमें सक्रिय, घर-घर जाकर इलाज
बीमारी की खबर मिलते ही चिकित्सा विभाग हरकत में आया. टीमें गांव में पहुंचीं और घर-घर जाकर बीमार लोगों का सर्वे किया. मरीजों को तुरंत दवाइयां दी गईं. बेगू उप जिला अस्पताल में भी प्रभावित लोगों का इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग को बीमारी के कारणों की जांच करने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
अधिकारियों ने लिया जायजा
सोमवार को बेगू एसडीएम मनस्वी नरेश और पीएचईडी के ए.सी. सुमित कुमार गुप्ता ने गांव का दौरा किया. उन्होंने इलाज की प्रगति जानी और चिकित्सा विभाग को कोई लापरवाही न बरतने की हिदायत दी. ग्रामीणों ने गंदगी की समस्या बताई, जिसके बाद एसडीएम ने गांव में विशेष सफाई अभियान चलाने और खाली भूखंडों को साफ करने के आदेश दिए.
पानी की समस्या हल करने की पहल
जलदाय विभाग ने गांव में पाइपलाइन बिछाने का फैसला किया ताकि साफ पानी की कमी से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके. प्रभावित इलाकों में जल्द ही पाइपलाइन डालने का काम शुरू होगा.
ग्रामीणों में चिंता, प्रशासन सतर्क
गांव में फैली बीमारी और एक मौत ने ग्रामीणों को चिंतित कर दिया है. प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने के लिए तुरंत कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- 'अभी डोटासरा ने इस्तीफा दिया है, आगे और भी आएंगे' राजस्थान की राजनीति में क्या चल रहा?
Rajasthan: पेट दर्द की शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टर से ली दवा, थोड़ी ही देर में हो गई मौत