
Rajasthan News: राजस्थान में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक काफी बढ़ गया है. बिना किसी लाइसेंस झोलाछाप डॉक्टर प्राइवेट क्लिनिक खोलकर बैठ जाते हैं और लोगों की हर बीमारी का इलाज करने लगते हैं. ऐसे में कई लोगों की जान तक चली गई है. ताजा मामला राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी शहर का है. जहां सोमवार (19 मई) को एक झोलाछाप डॉक्टर की वजह से 25 साल के युवक की जान चली गई. युवक को पेट दर्द की शिकायत के बाद दवा दी गई थी. जिसे खाने के बाद उसकी मौत हो गई.
धौलपुर को बाड़ी शहर में सोमवार को झोलाछाप के उपचार से 25 साल के युवक की मौत हो गई. दस्त एवं पेट में दर्द की शिकायत होने पर झोलाछाप चिकित्सक को युवक दिखाने आया था. मेडिसिन लेने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई.
युवक की मौत के बाद फरार हुआ झोलाछाप डॉक्टर
जानकारी के मुताबिक सिंगोरई गांव निवासी 25 वर्षीय अविनाश मीणा पुत्र खेम सिंह मीणा की अचानक तबियत घर पर खराब हो गई थी. दस्त एवं पेट में दर्द की शिकायत होने पर युवक परिजनों को साथ लेकर बाड़ी शहर में झोलाछाप चिकित्सक के पास उपचार लेने पहुंच गया था. झोलाछाप ने युवक की तासीर देख उपचार दे दिया. उपचार के दौरान ही युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. थोड़े समय के पश्चात युवक की मौत हो गई. युवक की मौत हो जाने से परिजनों के हाथ पैर फूल गए. झोलाछाप मामले को देख मौके से फरार हो गया.
युवक का हुआ पोस्टमार्टम
युवक की मौत से परिजनों में मातम पसर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर लाश अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दी है. परिजनों ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एएसआई वीरेंद्र शर्मा ने बताया ठाकुरदास प्राइवेट क्लीनिक संचालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः जालौर में पेयजल संकट, पानी के इंतजार में आम लोगों के साथ पशुपालक भी प्रभावित