विज्ञापन

Rajasthan: भीषण गर्मी में राहत भरी खबर, चंबल का राणा प्रताप सागर बांध पानी से लबालब, लोगों में खुशी

kota News: भीषण गर्मी के मौसम में चंबल के राणा प्रताप सागर बांध में करीब 15 फीट पानी आ चुका है. 9 मई को सुबह 11 बजे गांधी सागर से राणा प्रताप के लिए पानी छोड़ा गया था.

Rajasthan: भीषण गर्मी में राहत भरी खबर, चंबल का राणा प्रताप सागर बांध पानी से लबालब, लोगों में खुशी
Chambal Rana Pratap Sagar dam News

Rana Pratap Sagar Dam News: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच जल संसाधन विभाग ने राजस्थान की सीमा पर बने चंबल के राणा प्रताप सागर बांध को पानी से भर दिया है. जिसके लिए गांधी सागर बांध से पानी छोड़ा गया.इसके लिए 9 मई को सुबह 11 बजे गांधी सागर बांध के स्लूस गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई. जिसे आज 13 मई को दोपहर 1 बजे के बाद बंद कर दिया गया। करीब 4 दिन तक लगातार पानी छोड़ने के बाद बांध में करीब 15 फीट पानी भर गया है.

क्षमता से पार जाने के लिए अब सिर्फ 2 फीट पानी है बचा 

9 मई को राणा प्रताप सागर बांध का जलस्तर 1140 फीट था. जो चार दिन बाद 1155 फीट के स्तर पर पहुंच गया है.बांध का भराव क्षमता स्तर 1157.50 फीट है, इस हिसाब से क्षमता से पार जाने के लिए अब सिर्फ 2 फीट पानी बचा है.

 रामपुरा में हाइड्रो प्लांट बनने के कारण छोड़ा गया है पानी

जल संसाधन विभाग की ओर से बताया गया कि इस पानी को छोड़ने का कारण यह है कि मध्य प्रदेश के गांधी सागर बांध के कैचमेंट में रामपुरा में 1920 मेगावाट का पंप हाइड्रो प्लांट बनाया जाना है. इसके चलते पानी छोड़ा गया है क्योंकि निर्माण के समय गांधी सागर बांध के जलस्तर को कम करना जरूरी था. जिसके बाद अब यहां कॉफर डैम बनाया जाएगा.

  5 दिनों से छोड़ा जा रहा है पानी 

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील गुप्ता ने बताया कि गांधी सागर बांध से पिछले 5 दिनों से छोड़ा जा रहा पानी आज बंद कर दिया गया है. इससे राणा प्रताप सागर बांध का लेवल अब 1155 फीट हो गया है.

मानसून सीजन में कई बार होगी पानी की निकासी 

जल संसाधन विभाग के अनुसार राणा प्रताप सागर बांध के लबालब होने से आसपास के जिलों में खुशी की लहर है। क्योंकि इससे गर्मियों में पर्याप्त पानी मिलेगा. वहीं, मानसून सीजन में बांध के गेट कई बार खोलने पड़ सकते हैं. क्योंकि हल्की बारिश भी इस बांध की क्षमता को प्रभावित कर सकती है। इसलिए मानसून के दौरान यहां से डिस्चार्ज होने वाले पानी को जवाहर सागर के रास्ते कोटा बैराज से आगे चंबल नदी में छोड़ा जाएगा.

मानसून सीजन के दौरान 17 से 18 फीट आता है पानी 

 हर मानसून सीजन में राणा प्रताप सागर बांध में 17 से 18 फीट पानी आता है। पिछले साल की बात करें तो राणा प्रताप सागर बांध में 16 फीट पानी आया था. लेकिन इस बार गर्मी के मौसम में ही बांध लबालब होने के करीब पहुंच गया. ऐसे में जल संसाधन विभाग मानसून सीजन में यहां से लगातार पानी की निकासी करेगा.

 चंबल घाटी परियोजना का है हिस्सा  

बता दें कि राणा प्रताप सागर बांध चंबल घाटी परियोजना का हिस्सा , जिसमें गांधी सागर बांध और जवाहर सागर बांध जैसे अन्य बांध शामिल हैं. यह बांध चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा शहर के पास स्थित है.

यह भी पढ़ें: पहली बार Cannes Film Festival में राजस्थान छोड़ेगा अपनी छाप, राजस्थानी फिल्म 'ओमलो' का होगा प्रीमियर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close