विज्ञापन

स्कूल वैन में अचानक लगी आग... सवार थे 18 से 20 बच्चे, अफरा-तफरी के बीच बाल-बाल बची जान

राजस्थान के चूरू में एक स्कूल वैन में आग लगने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद 18-20 बच्चों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाला. घटना में स्कूल प्रशासन और वैन चालक की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

स्कूल वैन में अचानक लगी आग... सवार थे 18 से 20 बच्चे, अफरा-तफरी के बीच बाल-बाल बची जान
चूरू शहर में चलती हुई स्कूल वैन में आग लग गई.

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू शहर में सोमवार दोपहर एक स्कूल वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. यह घटना शहर की भर्तिया रोड पर हुई, जहां वैन में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे. समय रहते स्थानीय लोगों की सूझबूझ और बहादुरी से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्कूल प्रशासन और वैन चालक की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

वैन में थे 18 से 20 बच्चे  

प्रत्यक्षदर्शी संजय भाटी ने बताया कि वैन में करीब 18 से 20 बच्चे सवार थे. इंजन में आग लगते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद बाल्टियों में पानी लाकर आग पर काबू पाया गया. भाटी ने बताया कि वैन में न तो मेडिकल किट थी और न ही अग्निशामन यंत्र था.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि वैन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए गए थे. पुलिस ने वैन चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और वैन को भी थाने ले जाया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आग लगने का कारण क्या था.

बच्चों के परिजनों में गुस्सा 

हादसे की खबर सुनकर बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रशासन और वैन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि पुरानी और बिना रखरखाव वाली वैन को चलाया जा रहा था. साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं थे. 

हो सकता था बड़ा हादसा 

इस घटना में स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह घटना स्कूल वाहनों की स्थिति और बच्चों की सुरक्षा को लेकर नहूत सारे सवाल खड़े कर रही है.

यह भी पढ़ें- मुकेश मानवीर: हिस्ट्रीशीटर कैसे बना इतना बड़ा कारोबारी, लोकसभा चुनाव...शेयर धांधली...10 साल में खड़ा किया जालसाजी का साम्राज्य

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close