Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को एक जनसभा में कांग्रस पर जोरदार हमला किया. राजस्थान सीएम ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी करार देते हुए कहा कि, कांग्रेस ने देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया.
बड़े शर्म की बात है ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है
मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने बाड़मेर की सीमावर्ती क्षेत्र सेड़वा में आजादी के 70 साल बाद भी बालिका महाविद्यालय नही होने पर कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि अभी तक ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है.
आप मांगते मांगते थक जाओगे लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा
उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस के नेता कहते हैं कि कांग्रेस का नाम लिए बिना वोट मांगे, लेकिन जवाब तो कांग्रेस को देना होगा, क्योंकि देश में सबसे ज्यादा राज कांग्रेस ने किया है. उन्होंने चुनाव आचार संहिता का हवाला देते कहा कि अभी घोषणा तो नहीं कर सकता, लेकिन इतना जरूर कहता हूं कि आप मांगते मांगते थक जाओगे लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा.
सीएम ने बाड़मेर में पीएम मोदी की रैली में जनता को आमंत्रित किया
राजस्थान सीएम ने कहा, हमारी सरकार मोदी जी की गारंटी की सरकार है,आम नागरिक हो चाहे या जन प्रतिनिधि, हम उनकी हर मांग पूरी करेंगे. साथ ही उन्होंने 12 अप्रैल को बाड़मेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा को लेकर लोगों को आमंत्रित किया.