
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शेखावाटी दौरे के दूसरे दिन झुंझुनूं, बगड़, चिड़ावा और पिलानी में जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने यमुना जल समझौते, पर्यटन, पेयजल, बिजली और भर्ती परीक्षाओं पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम ने कांग्रेस पर तीखे हमले करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं.
यमुना जल समझौता देगा राहत
उदयपुरवाटी के गुढ़ा मोड़ पर सीएम ने कहा कि यमुना जल समझौता शेखावाटी की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान लाएगा. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का नतीजा बताया. “कांग्रेस ने शेखावाटी के पानी के मुद्दे को कभी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन डबल इंजन सरकार ने यह कर दिखाया,” उन्होंने कहा.
बगड़ बनेगा पर्यटन केंद्र
बगड़ में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को ग्रामीण पर्यटन सर्किट से जोड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि शेखावाटी की हवेलियां और संस्कृति हमारी धरोहर हैं. यहां के उद्योगपतियों ने दुनिया में क्षेत्र का नाम रोशन किया है. पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
ईआरसीपी और बिजली पर जोर
चिड़ावा में सीएम ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को 17 जिलों के लिए वरदान बताया. यह योजना 3 करोड़ लोगों को पेयजल और 4 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुविधा देगी. उन्होंने कहा कि 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का लक्ष्य है. माही डैम, इंदिरा गांधी नहर और देवास परियोजना का विस्तार भी तेजी से हो रहा है.
कांग्रेस पर हमला
पिलानी में सीएम ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण और झूठ की राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के 16 महीनों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. एसआईटी बनाकर दोषियों को जेल भेजा गया. लखपति दीदी और लाडो प्रोत्साहन योजना से महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है.
जनता का भरोसा जीतने का वादा
सीएम ने कहा कि सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए दिन-रात काम कर रही है. हर साल काम का हिसाब जनता को दिया जाएगा. सभाओं में हजारों लोग और कई मंत्री, विधायक, पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- वक्फ को लेकर मुस्लिम समुदाय का सवाल, केंद्रीय कानून मंत्री ने खुद दिया जवाब