
CM Bhajanlal Shekhawati Tour: शेखावटी दौरे के क्रम में झुंझुनूं दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आमजन को मुकुंदगढ़ में संबोधित किया. मुकुंदगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में हुए स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अब कोई चुनाव नहीं है. फिर भी वे सभी लोगों के बीच सिर्फ ये विश्वास दिलाने आए है कि यमुना का पानी आएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा में पूछा था कि यमुना का पानी कैसे लाओगे. लेकिन हमने भी कह दिया कि यह सवाल आप पूछ रहे हो. आपको तो 70 सालों में रास्ता ढूंढना चाहिए था. लेकिन कांग्रेस ने शेखावाटी को सिर्फ धोखा दिया. वोट के लिए यमुना का नाम लिया.
"पहले ERCP और अब यमुना का पानी"
सीएम भजनलाल शर्मा ने दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला का नाम लिए बगैर कहा कि यहां के नेता केंद्र में भी मंत्री रहे और प्रदेश में भी मंत्री रहे. लेकिन जब चुनाव आते, तभी उन्हें यमुना की याद आती थी. जब से प्रदेश में डबल ईंजन की सरकार बनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की सबसे बड़ी आवश्यकता पानी पर फोकस किया है. प्रधानमंत्री का कहना है कि पूरे राजस्थान में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. इसलिए पहले ईआरसीपी और अब यमुना के पानी को लाने की तैयारी है. इसके साथ ही हर जिले के लिए पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है.
किसान का बेटा हूं गर्मी-सर्दी कोई मायने नहीं रखती
भजनलाल शर्मा ने खुद को किसान का बेटा बताते हुए कहा कि किसान को ना तो गर्मी लगती है और ना ही सर्दी लगती है. जितनी तेज गर्मी पड़ती है, किसान को काम करने का उतना ही आनंद आता है. उन्हें भी कई लोगों ने टोका कि इतनी गर्मी में शेखावाटी का दौरा ना करें. लेकिन मैं किसान का बेटा हूं, मेरे लिए सर्दी गर्मी कोई मायने नहीं रखती.
इससे पहले मुकुंदगढ़ पहुंचने पर विधायक विक्रम सिंह जाखल की अगुवाई में सीएम का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी और केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, मुकुंदगढ़ चेयरमैन मनीष चौधरी, मुंबई प्रवासी भामाशाह सलीम चौहान आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- भजनलाल मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट! शेखावाटी और मेवाड़ से नए चेहरे को मिल सकती जगह