Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में सोमवार को भी सर्दी का असर देखा जा रहा है. घने कोहरे और गलन से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वी राजस्थान के अलवर जिले में प्रदेश का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है.
इन जिलों में जारी अलर्ट
राजस्थान के इन 6 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें पूर्वी राजस्थान से अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली शामिल है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अपडेट: 28 जनवरी
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) January 28, 2024
*वर्तमान में वायुमंडल के मध्य स्तरों में पश्चिमी जेट स्ट्रीम के सक्रिय होने से बादल छाए हुए हैं। इसके प्रभाव से दिन वह रात्रि तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
*आगामी दिनों में बादलों की आवाजाही जारी रहने की संभावना है। आगामी तीन-चार दिन बारिश की संभावना नहीं है। pic.twitter.com/SioYEvUWYm
24 घंटे में न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर राजस्थान में न्यूनतम तापमान पूर्वी राजस्थान के अलवर में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के संगरिया में न्यूनतम तापमान 6.2 दर्ज किया गया है.
24 घंटे में अधिकतम तापमान
बीते 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक तापमान 27.7 डिग्री पश्चिमी राजस्थान के जालौर में दर्ज किया गया. वहीं पूर्वी राजस्थान के फतेपुर में भी अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- हुनमान बेनिवाल को लेकर रोहित गोदारा का बड़ा खुलासा, पुलिस पर लगाया आरोप... फिर कहा दुश्मन को तो मारेंगे ही..