Rajasthan News: पाकिस्तान से लगती सीमा पर बसी राजस्थान की सबसे बड़ी संसदीय सीट बाड़मेर जैसलमेर (Barmer Lok Sabha Constituency) पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा (PM Modi Rally in Barmer) में सीमा सुरक्षा, इंडी गठबंधन के परमाणु हथियारों को खत्म करने की साजिश, राम मंदिर और सीएए जैसे मुद्दों की गूंज सुनाई दी.
पीएम मोदी ने PM मोदी ने बाड़मेर की जनसभा में कहा, 'कांग्रेस के शासन के दौरान देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में इसलिए विकास नहीं हुआ ताकि दुश्मन देश इसका फायदा उठाकर सीमा में न घुस आए. लेकिन भाजपा के शासन में दुश्मन की इतनी हिम्मत नहीं है कि इस देश की सीमा की तरफ आंख उठाकर देखे. हमारे लिए सीमा पर बसा गांव देश का आखिरी गांव नहीं, बल्कि देश का पहला गांव है. यही वजह है कि हमने देश की सीमाओं को महफूज बनाने के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास पर भी फोकस किया है.'
रिफाइनरी-एयरपोर्ट से रोजगार देने की गारंटी
मोदी ने चुनावी सभा में रिफाइनरी के जरिए रोजगार के मुद्दे पर बड़ा संदेश देने की कोशिश की. पीएम ने कहा, 'कांग्रेस ने रिफाइनरी में रुकावट डालने का काम किया, लेकिन मेरे तीसरे कार्यकाल में रिफाइनरी का उद्घाटन करने आऊंगा. रिफाइनरी से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा और इलाके की तस्वीर बदलेगी. कांग्रेस ने अगर अड़चन पैदा नहीं की होती तो यहां का एयरपोर्ट समय रहते चालू हो जाता. पहले गुजरात के कच्छ का हाल भी बाड़मेर जैसा ही था. लेकिन गुजरात के लोगों ने मुझ पर भरोसा किया तो वहां की तस्वीर बदल गई है. आने वाले दिनों में बाड़मेर में भी कच्छ की तर्ज पर ही विकास कार्य होगा. आपके सपने ही मेरे संकल्प है. बाड़मेर के बाजरे को विश्व में पहचान मिलेगी, जिसके किसानों को फायदा मिलेगा.'
'बाबा साहब खुद भी संविधान खत्म नहीं कर सकते'
पीएम मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, 'चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस और इंडी गठबंधन देश में संविधान के नाम पर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर बाबा साहब के संविधान का अपमान किया था. लेकिन ये मोदी है, जिसने पंच तीर्थों को नई पहचान दी है. जहां तक संविधान का सवाल है, तो बाबा साहब खुद भी आ जाएं तो भी संविधान को खत्म नहीं कर सकते हैं. हम संविधान के लिए जीने मरने वाले लोग हैं.'
बाबा साहब खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते : प्रधानमंत्री मोदी #ndtvrajasthan #rajasthan #babasaheb #pmmodi #badmer pic.twitter.com/k3BRhs63oT
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) April 12, 2024
'परमाणु हथियार खत्म करना चाह रही कांग्रेस'
कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप साफ नजर आती है. बीजेपी ने देश को जिस प्रकार से परमाणु संपन्न बनाया, कांग्रेस उसे खत्म करने की बात कह रही है. देश जानना चाहता है कि आखिरकार किसके इशारे पर इंडी गठबंधन परमाणु हथियारों को खत्म करना चाहता है? किसकी शह पर देश को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. इस चुनाव में देश को कमजोर करने की मंशा रखने वालों को सजा देने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की आवश्यकता है.'
धारा 370 और कश्मीर का राजस्थान से वास्ता
इस मौके पर पीएम मोदी ने कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखा. पीएम ने कहा, 'राजस्थान के जिन वीरों ने कश्मीर में सीमा पर देश के लिए गोलियां खाईं, कांग्रेस उसी धरती पर आकर कहती है धारा 370 और कश्मीर का राजस्थान से क्या वास्ता. कांग्रेस ने देश में राम मंदिर और सीएए का भी विरोध किया है. इसलिए राजस्थान की 25 सीटों में से एक भी सीट कांग्रेस की झोली में नहीं जानी चाहिए.'
जसवंत सिंह जसोल को पीएम मोदी ने किया याद
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार कैलाश चौधरी के लिए वोटों की अपील करते हुए पीएम ने आगे कहा, 'चाहे कितनी भी गर्मी क्यों न हो, 26 अप्रैल को सुबह से ही कमल का फूल खिलना चाहिए.' इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह जसोल को भी याद किया. इससे पहले मंच पर आज ही भाजपा में शामिल हुए मानवेंद्र सिंह जसोल ने अभिवादन कर पीएम मोदी से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंचकर PM मोदी बोले- 'है किसी में हिम्मत तो आंख उठाकर दिखाएं'