धनिया की पत्तियां: छोटा पौधा, जानें इसके अनोखे फायदे 

धनिया की पत्तियां खाने को स्वाद और सेहत का खजाना देती हैं. आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों इसके फायदों की पुष्टि करते हैं. यह पाचन, इम्यूनिटी, दिल, त्वचा और डिटॉक्स के लिए ये छोटी पत्तियां बड़ा कमाल करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धनिया की पत्तियां.

Health News: रसोई में धनिया की पत्तियां हर खाने को स्वाद और खुशबू देती हैं. दाल, सब्जी, रायता या चटनी, हर जगह ये जादू बिखेरती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, ये छोटी सी पत्तियां सेहत के लिए भी कमाल की हैं? आयुर्वेद में इसे औषधि माना गया है. आधुनिक विज्ञान भी इसकी ताकत को मानता है. अमेरिका की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, धनिया में विटामिन और खनिज पदार्थों का खजाना है. आइए जानते हैं इसके फायदे.

पाचन को बनाए दुरुस्त

धनिया की पत्तियां पेट के लिए वरदान हैं. सुबह खाली पेट इन्हें चबाने या इसका पानी पीने से गैस, एसिडिटी और कब्ज दूर होती है. इसमें मौजूद फाइबर खाना पचाने और आंतों को साफ करने में मदद करता है. 

रोगों से लड़े, इम्यूनिटी बढ़ाए

धनिया में विटामिन सी भरपूर होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है. सर्दी, जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियों से बचाव होता है. रिसर्च बताती है कि ये ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करता है, जो डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है.

दिल और त्वचा की सेहत

धनिया में पोटेशियम ब्लड प्रेशर को संतुलित रखता है और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है. विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को चमकदार बनाते हैं. मुंहासे, दाग-धब्बे कम होते हैं और बालों का झड़ना भी रुकता है.

Advertisement

शरीर को डिटॉक्स करे

धनिया का पानी शरीर से विषैले तत्व निकालता है. इससे लीवर और किडनी बेहतर काम करते हैं. शरीर हल्का और तरोताजा महसूस होता है. 

हड्डियों और गर्भावस्था के लिए खास

कैल्शियम और मैग्नीशियम हड्डियों को मजबूत करते हैं. जोड़ों का दर्द और कमजोरी कम होती है. गर्भवती महिलाओं के लिए इसमें मौजूद फोलेट बच्चे के विकास में मदद करता है.

Advertisement

मुंह की ताजगी

धनिया की पत्तियां चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है. इसकी ताजगी भरी खुशबू मुंह को साफ रखती है.तो अगली बार धनिया को सिर्फ सजावट न समझें. इसे अपनी डाइट में शामिल करें और सेहत के इन अनमोल फायदों का लाभ उठाएं.

यह भी पढ़ें- मंत्री मदन दिलावर ने गांव वालों को दिया अपना फोन नंबर, कहा- सफाई नहीं हो तो.. सीधा मुझे फोन करो

Advertisement