Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था और मतगणना 3 दिसंबर को होगी. इससे पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने शुक्रवार को मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया. मतगणना केन्द्रों में बैलट पेपर और ईवीएम से होने वाली गणना की जानकारी ली. 3 दिसंबर को सुबह 8:00 से मतगणना शुरू होगी. इससे पहले 2 दिसंबर को एक बार फिर से मतगणना की ट्रायल की जाएगी.
कोटा जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जेडीबी कॉलेज में होगी. मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. काउंटिंग 6 बड़े हॉल में होगी. इनमें कोटा दक्षिण और सांगोद विधानसभा सीट के लिए ग्राउंड फ्लोर व लाडपुरा, कोटा उत्तर, पीपल्दा व रामगंजमंडी के हॉल पहले फ्लोर पर रहेंगे. इसके लिए 12-12 टेबल पर ईवीएम, 5 टेबल पर पोस्टल बैलेट ओर 1 टेबल पर ईटीपीबीएस काउंटिंग की व्यवस्था होगी.
इन तैयारियों के साथ शुरु होगी मतगणना
मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. पहला घेरा 100 मीटर से शुरू होगा, जो पैदल यात्री के रूप में होगा. इस स्थान पर उम्मीदवारों, काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग में लगाए गए कर्मचारियों की पहचान को सत्यापित किया जाएगा.
दूसरा घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा, यहां लगे पुलिसकर्मी सभी अंदर आने वाले लोगों की तलाशी लेंगे. कोई भी निषिद्ध माचिस, हथियार, ज्वलनशील पदार्थ आदि सामान नहीं ले जा सकेंगे.
तीसरा घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर है. हर काउंटिंग रूम में 360 डिग्री कवरेज के लिए 4 सीसीटीवी कैमरे व एक कैमरा वीवीपीएटी काउंटिंग बूथ पर रहेगा. इस तरह रूम में पांच कैमरे है. टेबलों के चारों ओर बेरिकेटिंग कर दी गई है. इसके पीछे उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकर्ता बैठेंगे. सुबह 10 बजे तक ज्यादातर सीटों के रुझान मिल जाएंगे. दोपहर 12 बजे तक स्थिति स्पष्ट होने लगेगी.
ये भी पढें- 'सारे सर्वे होंगे फेल, भारी बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस', Exit Poll पर बोले डोटासरा