विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

पेड़ पर मचान बनाकर करते थे ठगी, पुलिस ने 8 शातिर किए गिरफ्तार; करोड़ों की ठगी का मामला, देशभर में 55 मामले दर्ज

Rajasthan Cyber Crime: राजस्थान में पेड़ पर बैठकर साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने इनपर कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पेड़ पर मचान बनाकर करते थे ठगी, पुलिस ने 8 शातिर किए गिरफ्तार; करोड़ों की ठगी का मामला, देशभर में 55 मामले दर्ज
डूंगरपुर में पेड़ पर साइबर ठगों का अड्डा

Dungarpur Cyber Thug Arrested: देशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है, इन ठगों का गैंग राजस्थान में काफी एक्टिव है. ऐसा ही साइबर अपराधी जिनपर देशभर से कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वह पेड़ पर मचान बनाकर खुलेआम ठगी की घटना को अंजाम देने का काम कर रहे थे. यह मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले से निकलकर सामने आया है. जहां साइबर थाना और साबला थाना पुलिस ने पिंडावल गांव से फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर 8 ठगों को गिरफ्तार किया है.

फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को बनाते थे शिकार

डूंगरपुर जिले के साइबर थाने के थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से साइबर ठगों के खिलाफ ऑपरेशन साईबर शील्ड चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस और साबला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि मुखबिर के जरिये साबला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव में पेड़ों के ऊपर मचान बनाकर वहां से कुछ लोग फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे है.

आरोपियों पर थे कई राज्यों से 55 मामले दर्ज

वहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 16 मोबाइल व 22 फर्जी सिम कार्ड भी जब्त किये है. सीआई गिरधारी सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में NCRP पोर्टल पर 55 शिकायते दर्ज है. वहीं देशभर में आरोपी एक करोड़ से अधिक की ठगी कर चुके हैं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पेड़ों पर मचान बनाकर बैठे थे आरोपी

मुखबिर के जरिये मिली सुचना पर SP मोनिका सैन के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस व साबला थाना पुलिस की टीम ने पिंडावल गांव में दबिश दी. इस दौरान देखा की कुछ लोग पेड़ों पर मचान बनाकर बैठे है. जिनको नीचे उतारकर उनके मोबाइल और सोशल मीडिया के अकाउंट चेक किये तो उनके द्वारा फर्जी एस्कोर्ट सर्विस के नाम पर लोगों के साथ ठगी के प्रमाण मिले. जिस पर पुलिस ने मौके से पिंडावल के रहने वाले दलजी, जितेन्द्र, बोडीगामा के रहने वाले डायालाल, कमलेश, परीक्षित, हितेश, पालोदा के रहने वाले राजेश और वजेपुरा के रहने वाले राहुल को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- ज़ ACB Action: GST इंस्पेक्टर को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया Operation Cyber ​​Shield: जयपुर में लाखों लोगों को चूना लगाने वाले 15 साइबर ठग गिरफ्तार, डूंगरपुर में 4 तो सवाई माधोपुर में 6 शातिर गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close