
Rajasthan News: राजस्थान में दौसा जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे ‘रास्ता खोलो अभियान' के तहत गुरुवार को सिकराय उपखंड क्षेत्र में मीनावाड़ा गांव में 25 साल से बंद डेढ़ किलोमीटर लम्बा रुका हुआ रास्ता खुलवाया. इसके अलावा जिले में अन्य विभिन्न स्थानों पर भी रास्तों से अतिक्रमण हटाकर आमजन की राह सुगम की गई है.
25 साल से बंद रास्ते को खुलवाया
सिकराय उपखंड अधिकारी नवनीत कुमार ने बताया कि बहरावंडा तहसील के मीनावाड़ा गांव में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से यह रास्ता पिछले 25 साल से अतिक्रमण के कारण बंद था. गांव में इस मार्ग के अलावा अन्य कोई रास्ता रिकॉर्डेड नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.
साथ ही, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों के लिए भी कोई सुचारू रास्ता नहीं था. इस रास्ते से संबंधित विभिन्न वाद न्यायालयों में भी विचाराधीन रहे थे. पूर्व में भी कई बार समझाइश कर इस रास्ते को खुलवाने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी.
प्रशासन और पुलिस जाब्ता रहा मौजूद
उपखंड अधिकारी के मुताबिक जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में बहरावंडा तहसीलदार धर्मसिंह, नायब तहसीलदार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, सिकन्दरा थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता और राजस्व टीम के साथ गुरुवार को यहां पहुंचे और करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बे रास्ते से अतिक्रमण हटाया. गांव में इस रास्ते के खुलने से उत्साहित ग्रामीणों ने ‘रास्ता खोलो अभियान' चलाने के लिए मुख्यमंत्री और जिला कलक्टर का आभार व्यक्त किया.
लोरवाड़ा में 5 साल से बंद रास्ता खुलवाया
निर्झरना तहसीलदार सीमा घुनावत के नेतृत्व में राजस्व टीम ने बुधवार को लोरवाड़ा गांव में लगभग 5 साल से बंद रास्ता खुलवाकर लोगों की राह सुगम की. तहसीलदार के मुताबिक यहां खसरा नंबर 2 किस्म गैर मुमकिन रास्ता कई सालों से अतिक्रमण के कारण बंद था.
इसे खुलवाने के लिए पहले भी चार-पांच बार प्रयास किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में इस प्रकरण को ‘रास्ता खोलो अभियान' में शामिल कर लोगों से समझाइश की और इस रास्ते को खोलने के लिए गंभीर प्रयास शुरु किए. राजस्व टीम ने लालसोट, रामगढ़ पचवारा, मंडावरी और झापदा थाने के पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में बुधवार को दिनभर कार्यवाही करते हुए सायं 7 बजे डेढ़ किलोमीटर लम्बाई में अतिक्रमण हटाकर इस रास्ते को खुलवाया.
आलूदा और खानपुर में भी खोले रास्ते
पापड़दा तहसील के आलूदा गांव में ढाणी डबरा में पिछले कई सालों से बंद रास्ते को राजस्व टीम ने पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में खुलवाया. इसी प्रकार महवा उपखंड क्षेत्र में खानपुर गांव में खसरा नंबर 822 का अतिक्रमण हटाकर रास्ते को सुचारू किया गया. इस अवसर पर राजस्व टीम के साथ पुलिस जाब्ता उपस्थित रहा.
यह भी पढ़ें- ACB Action: पटवारी और दलाल को 5000 रिश्वत लेते दबोचा, जमीन की रजिस्ट्री के लिए मांगी थी रिश्वत