दौसा जिले के सदर थाना इलाके में गोठड़ा गांव के खेत में सोमवार सुबह पेड़ पर फंदे से लटका शव मिला, जिसे देखकर आसपास सनसनी मच गयी. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक बबूल के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला. मृत युवक के पैर भी पेड़ की टहनी से बांधा हुआ था. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.
सदर पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोहनलाल मीणा 22 निवासी गोठडा के रुप में हुई है. मृतक के खिलाफ जयपुर के बस्सी थाने में शादीशुदा महिला को भगाने अपरहण का प्रकरण करीब डेढ़ माह पहले (16 सितंबर) प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वहीं उसके परिजनों ने भी दौसा सदर थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.
सदर थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे तो पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ. मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम को बुला लिया और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं.अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
फिलहाल, शव को दौसा रामकरण जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. दूसरी ओर युवक के परिजनों ने महिला के परिजनों की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-कोटा में धूप सेकता नजर आया 13 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ, कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें