विज्ञापन
Story ProgressBack

बबूल के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पेड़ की टहनी से बंधे थे पैर, हत्या की आशंका

सदर थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे तो पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ. मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने मौके पर  एफएसएल व एमओबी टीम को बुला लिया और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं.अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. 

Read Time: 3 min
बबूल के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पेड़ की टहनी से बंधे थे पैर, हत्या की आशंका
प्रतीकात्मक चित्र

दौसा जिले के सदर थाना इलाके में गोठड़ा गांव के खेत में सोमवार सुबह पेड़ पर फंदे से लटका शव मिला, जिसे देखकर आसपास सनसनी मच गयी. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक बबूल के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला. मृत युवक के पैर भी पेड़ की टहनी से बांधा हुआ था. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.

पुलिस ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए FSL व MOB  टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया व मामले की जांच शुरू कर दी है.

सदर पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोहनलाल मीणा 22 निवासी गोठडा के रुप में हुई है. मृतक के खिलाफ जयपुर के बस्सी थाने में शादीशुदा महिला को भगाने अपरहण का प्रकरण करीब डेढ़ माह पहले (16 सितंबर)  प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वहीं उसके परिजनों ने भी दौसा सदर थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

सदर थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे तो पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ. मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने मौके पर  एफएसएल व एमओबी टीम को बुला लिया और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं.अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. 

फिलहाल, शव को दौसा रामकरण जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. दूसरी ओर युवक के परिजनों ने महिला के परिजनों की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-कोटा में धूप सेकता नजर आया 13 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ, कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close