विज्ञापन
This Article is From May 14, 2024

DGP ने राजस्थान पुलिसकर्मियों को दिया यह बड़ा आदेश, अवहेलना होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

राजस्थान पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया पर गैर पुलिसिंग मुद्दों पर रिल्स न बनाने का निर्देश दिया है.

DGP ने राजस्थान पुलिसकर्मियों को दिया यह बड़ा आदेश, अवहेलना होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस के कई कर्मी अक्सर सोशल मीडिया पर दिख जाते हैं. वह कई मामलों को सोशल मीडिया पर उठाते हैं और रिल्स बनाते हैं. हालांकि, अब राजस्थान के पुलिसकर्मी अब ऐसा नहीं कर पाएंगे. अगर वह ऐसा करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान DGP ने इसे लेकर कड़ा निर्देश जारी किया गया है. जिसमें उन्हें कहा नॉन पुलिस इश्यूज पर वर्दी में सोशल मीडिया पर वीडियो रील या स्टोरी अपलोड करने पर पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

प्रदेश में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वर्दी में 'गैर पुलिसिंग मुद्दों' पर वीडियो, रील या स्टोरी अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई होगी. इस पर राजस्थान पुलिस के मुखिया यू आर साहू ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस महानिदेश ने क्या दिये हैं आदेश

पुलिस महानिदेशक साहू ने बताया कि पुलिसकर्मियों के वर्दी में वीडियो, रील और स्टोरी जिनका पुलिस कार्य से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं होता है. उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट या अपलोड करना पुलिस नियमों के खिलाफ है. इससे विभाग की गरिमा और छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

साहू ने राज्य के सभी एसपी, कमांडेंट अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में किसी भी पुलिसकर्मी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस कार्य से संबंधित कार्य के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के वीडियो, रील, स्टोरी तैयार कर पोस्ट व अपलोड नहीं की जाए. नियंत्रक अधिकारी इस प्रकार की पोस्ट करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

डीजीपी ने पुलिस कर्मियों से आह्वान किया है कि पुलिस वर्दी हमारी प्रतिबद्धता, समर्पण और जनता के प्रति हमारी जवाबदेही का प्रतीक है. इसका उपयोग करते समय हमें अत्यधिक सावधानी और गंभीरता बरतनी चाहिए. वर्दी में अनुचित सामग्री का प्रसारण न केवल अनुशासनहीनता का प्रतीक है, बल्कि यह जनता के बीच विश्वास को भी कमजोर करता है.

यह भी पढ़ेंः अलवर कोर्ट में दिलचस्प मामला, इधर जज ने पोक्सो मामले में सुनाई सजा, उधर दोषी हुआ फरार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close