Rajasthan: बाबा विजय दास के आत्मदाह मामले में राजस्थान के डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने डीग सीओ प्रेम बहादुर को एपीओ कर दिया. डीग सीओ ने मामले में एफआर लगाई गई थी, जिस पर भरतपुर रेंज आईजी ने असहमति जताते हुए दोबारा जांच कामा एएसपी को सौंपी थी. इसी वजह से डीजीपी ने कार्रवाई की.
दो साल पहले बाबा विजय दास ने किया था आत्मदाह
डीग जिले में ब्रज की धरोहर आदिबद्री एवं कनकाचल पर्वत पर अवैध खनन रुकवाने और प्रकृति की रक्षा की मांग को लेकर बाबा विजय दास ने 16 जनवरी 2021 से धरना प्रारंभ किया था. 20 जुलाई 2022 को सुबह 11.30 बजे खुद को आग लगा ली थी. 23 जुलाई 2022 को इलाज के दौरान दिल्ली में उनकी मौत हो गई थी.
डीग सीओ ने लगाया था एफआर
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, इसमें जांच अधिकारी डीग सीओ प्रेम बहादुर सिंह ने ओर से एफआर लगा दिया था, एडिशनल एसपी कामां सतीश यादव को दोबारा जांच सौंपी गई. राजस्थान पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्कल रंजन साहू ने प्रेम बहादुर सिंह डीग सीओ को एपीओ कर दिया.
यह भी पढ़ें: 17 नए जिलों के भविष्य को लेकर आज होगी कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग, पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर होगा मंथन