विज्ञापन

Rajasthan: बाबा विजय दास आत्मदाह मामले में  DGP का बड़ा एक्शन, डीग सीओ APO

Rajasthan: एपीओ किए गए सीओ मुख्यालय जयपुर रहेंगे. कामा सीओ धर्मराज चौधरी को डीग सीओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

Rajasthan: बाबा विजय दास आत्मदाह मामले में  DGP का बड़ा एक्शन, डीग सीओ APO
डीजीपी ने डीग सीओ प्रेम बहादुर को एपीओ कर दिया. व्हाइट घेरे में सीओ प्रेम बहादुर.

Rajasthan: बाबा विजय दास के आत्मदाह मामले में राजस्थान के डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने डीग सीओ प्रेम बहादुर को एपीओ कर दिया. डीग सीओ ने मामले में एफआर लगाई गई थी, जिस पर भरतपुर रेंज आईजी ने असहमति जताते हुए दोबारा जांच कामा एएसपी को सौंपी थी. इसी वजह से डीजीपी ने कार्रवाई की.

दो साल पहले बाबा विजय दास ने किया था आत्मदाह  

डीग जिले में ब्रज की धरोहर आदिबद्री एवं कनकाचल पर्वत पर अवैध खनन रुकवाने और प्रकृति की रक्षा की मांग को लेकर बाबा विजय दास ने 16 जनवरी 2021 से धरना प्रारंभ किया था. 20 जुलाई 2022 को सुबह 11.30 बजे खुद को आग लगा ली थी. 23 जुलाई 2022 को इलाज के दौरान दिल्ली में उनकी मौत हो गई थी.

बाबा विजय दास ने आत्मदाह कर लिया था.

बाबा विजय दास ने आत्मदाह कर लिया था.

डीग सीओ ने लगाया था एफआर

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, इसमें जांच अधिकारी डीग सीओ प्रेम बहादुर सिंह ने ओर से एफआर लगा दिया था, एडिशनल एसपी कामां सतीश यादव को दोबारा जांच सौंपी गई. राजस्थान पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्कल रंजन साहू ने प्रेम बहादुर सिंह डीग सीओ को एपीओ कर दिया.

यह भी पढ़ें: 17 नए जिलों के भविष्य को लेकर आज होगी कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग, पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर होगा मंथन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
17 नए जिलों के भविष्य को लेकर आज होगी कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग, पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर होगा मंथन 
Rajasthan: बाबा विजय दास आत्मदाह मामले में  DGP का बड़ा एक्शन, डीग सीओ APO
jaipur Heritage  Mayor Munesh Gurjar case Government will take decision today 
Next Article
मेयर मुनेश गुर्जर मामले में सरकार आज करेगी फैसला, मंत्री ने जांच रिपोर्ट मांगी
Close