Diya Kumari Delhi Visit: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहीं. वहां उन्होंने केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दीया कुमारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन भुगतान का मुद्दा उठाया. साथ ही राज्य में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के मरम्मत और नए भवनों के निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर बात की. इस मुलाकात के बाद बताया गया कि देश के सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास विभाग का एक राष्ट्रीय चिंतन शिविर जनवरी माह में उदयपुर में आयोजित किया जायेगा.
इस चिंतन शिविर में केन्द्रीय मंत्री समेत सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्री भाग लेंगे तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों, पोषाहार तथा महिला एवं बाल विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर और राज्यों की आवश्यकतानुसार एक रोडमैप तैयार करेंगे. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की और विभाग से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.
ताकि हर महीने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिले मानदेय
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से माँग की है कि विभाग की विभिन्न योजनाओं में केन्द्र से मिलने वाले अनुदान की राशि को एकमुश्त जारी किया जाये, जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनका मानदेय हर माह प्राप्त हो सके.
उपमुख्यमंत्री ने अपने पत्र में माँग की कि पूरक पोषाहार दरों को बढ़ाया जाये. उन्होंने कहा कि पूरक पोषाहार की दरों का 2017 में पुनर्निधारण किया गया था, जिसके युक्तियुक्त पुनर्निधारण की आवश्यकता है.
आज दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री आदरणीय श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी से आत्मीय भेंट की।
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 26, 2024
इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदया से विभाग से संबंधित राज्य सरकार की विभिन्न माँगो एवं विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। माननीय मंत्री महोदया द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संपूर्ण सहयोग… pic.twitter.com/4Bf4umWnkC
राज्य में 900 आंगनबाड़ी भवन की मांग का प्रस्ताव भेजा
दीया कुमारी ने राज्य में नये 900 आंगनबाड़ी भवनों की माँग करते हुए कहा कि ये प्रस्ताव केंद्र को भिजवा दिये गये है, जिन पर कार्यवाही अपेक्षित है. उन्होंने केन्द्र सरकार से आंगनवाड़ी भवनों के हर पाँच साल में जारी होने वाली 3000 रुपये की मरम्मत राशि को भी जरुरत के अनुसार बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत की लागत पचास हज़ार से एक लाख तक हो सकती है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय के लिए केंद्र सरकार से की यह मांग
उपमुख्यमंत्री ने अपने पत्र में वर्ष 2023-24 के 34.38 करोड़ के केन्द्रांश तथा किशोरी बाल योजना के अन्तर्गत तीसरी त्रैमासिक अनुदान की किस्त जारी करने और 340 आँगनबाड़ी केन्द्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित करने की स्वीकृति जारी करने की भी मांग की. दीया कुमारी ने केन्द्रीय मंत्री से माँग करते हुए कहा कि राज्य को एकमुश्त राशि मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें - उदयपुर राजघराने का विवाद बढ़ा, DM-SP से मुलाकात में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा ने दी चेतावनी, कल समोर बाग में महाजुटान की तैयारी