
भरतपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बीती रात दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एक गाड़ी, जिस पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ था, उसने सारस चौराहे से बिजली घर की तरफ जा रही वैगनआर कार को टक्कर मार दी. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि गाड़ी का चालक नशे में था और कार चालक गलत दिशा में चला रहा था.

दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित परिवार
बताया जा रहा है दुर्घटनाग्रस्त वैगनआर का मालिक विनोद नगर कॉलोनी, दिल्ली का निवासी है, पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खाटू श्याम दर्शन के लिए आए थे और खाटू श्यामजी के दर्शन के बाद जयपुर होते हुए बालाजी जा रहे थे, लेकिन रास्ता भटककर वह भरतपुर पहुंच गए थे.
हादसा रात 9 बजे के करीब सारस चौराहे से बिजली घर की ओर जाते समय कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने हुआ, जब वैगनआर को राजस्थान सरकार लिखे वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें एक बालिका और महिला घायल हो गई. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया, पीड़ित परिवार दूसरे वाहन से दिल्ली रवाना हो गया.